SSC CHSL 2020 Tier-1 Exam Date : सीएचएसएल टीयर-1 परीक्षा तिथियां घोषित, 4 से 12 अगस्त तक होंगे एग्जाम

SSC CHSL 2020 Tier-1 Exam Date : सीएचएसएल टीयर-1 परीक्षा तिथियां घोषित, 4 से 12 अगस्त तक होंगे एग्जाम

SSC CHSL 2020 Tier-1 Exam Date : सीएचएसएल टीयर-1 परीक्षा तिथियां घोषित, 4 से 12 अगस्त तक होंगे एग्जाम

Rojgartak

ssc chsl 2020 tier 1 exam date : कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कम्बाइंड हायर सेकंडरी लेवल (CHSL) 2020 टीयर परीक्षा की तिथियां घोषित कर दी हैं। एसएससी सीएचएसएल टीयर-1 परीक्षा अब 4 से 12 अगस्त 2021 तक आयोजित की जाएगी। एसएससी की इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैँ।

इसस पहले एसएससी सीएचएसएल 2020 की परीक्षा अप्रैल मध्य में होने को प्रस्तावित थी लेकिन कोरोना महामारी के चलते इसे स्थगित कर दिया गया था। कुछ राज्यों में परीक्षा हो भी चुकी है। लेकिन पश्चिम बंगाल में विधानसभी चुनावों के चलते एसएससी सीएचएसएल परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था। एसएससी ने इसलिए अपने नोटिस में कहा है कि शेष अभ्यर्थियों के लिए सीएचएसएल परीक्षा का आयोजन 4 से 12 अगस्त 2021 तक किया जाएगा।

12 से 27 अप्रैल 2021 तक होने को प्रस्तावित एसएससी सीएचएसएल परीक्षा को कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्थगित कर दिया गया था।

एसएससी सीएचएसलएल की परीक्षा में हर साल देशभर के लाखों छात्र भाग लेते हैं। इस परीक्षा के जरिए भारत सरकार के विभिन्न विभागों में जूनियर सचिवालय सहायक (जेएसए), एलडीसी, पोस्टल असिस्टेंट, डाटा एंट्री ऑपरेटर, डीईओ, शॉर्टिंग असिस्टेंट जैसे पदों पर नियुक्ति की जाती है।

एसएससी सीएचएसएल के साथ ही सीजीएल टीयर-1 और दिल्ली पुलिस में एसआई व सीएपीएफ में एएसआई परीक्षा की तिथियां  भी जारी कर दी गई हैं।

SSC Exam 2021 Dates Notice

Rojgartak new2MDL recruitment 2021: नॉन-एग्जीक्यूटिव पदों की 1388 रिक्तियों पर भर्ती, 4 जुलाई तक करें Apply

Rojgartak new2SSC Exam Date 2021 : एसएससी CGL, CHSL और दिल्ली पुलिस सीएपीएफ SI भर्ती परीक्षाओं की नई तिथियां जारी

Rojgartak new2KVS Admission List 2021: केंद्रीय विद्यालय की फर्स्ट क्लास में दाखिले के लिए सर्विस कैटेगरी की लिस्ट आज होगी जारी

Rojgartak new2राजस्थान : अस्थाई आधार पर होगी 300 पशु चिकित्सा अधिकारियों की भर्ती

Rojgartak new2Indian Coast Guard Recruitment 2021 : नाविक जीडी और यांत्रिक के 350 पदों के लिए आवेदन शुरू

Rojgartak new2Coal India Recruitment 2021: जनरल मैनेजर और सीनियर मैनेजर के पदों पर भर्ती

Rojgartak new2HSSC Haryana Police SI Recruitment 2021 : हरियाणा पुलिस एसआई भर्ती के लिए आज आवेदन का अंतिम दिन

Facebook Instagram Windows Apps
YouTube channel Telegram Android App



Copyright © 2018-2025 RojgarTak.com All Rights Reserved |