इसस पहले एसएससी सीएचएसएल 2020 की परीक्षा अप्रैल मध्य में होने को प्रस्तावित थी लेकिन कोरोना महामारी के चलते इसे स्थगित कर दिया गया था। कुछ राज्यों में परीक्षा हो भी चुकी है। लेकिन पश्चिम बंगाल में विधानसभी चुनावों के चलते एसएससी सीएचएसएल परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था। एसएससी ने इसलिए अपने नोटिस में कहा है कि शेष अभ्यर्थियों के लिए सीएचएसएल परीक्षा का आयोजन 4 से 12 अगस्त 2021 तक किया जाएगा।
12 से 27 अप्रैल 2021 तक होने को प्रस्तावित एसएससी सीएचएसएल परीक्षा को कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्थगित कर दिया गया था।
एसएससी सीएचएसलएल की परीक्षा में हर साल देशभर के लाखों छात्र भाग लेते हैं। इस परीक्षा के जरिए भारत सरकार के विभिन्न विभागों में जूनियर सचिवालय सहायक (जेएसए), एलडीसी, पोस्टल असिस्टेंट, डाटा एंट्री ऑपरेटर, डीईओ, शॉर्टिंग असिस्टेंट जैसे पदों पर नियुक्ति की जाती है।
एसएससी सीएचएसएल के साथ ही सीजीएल टीयर-1 और दिल्ली पुलिस में एसआई व सीएपीएफ में एएसआई परीक्षा की तिथियां भी जारी कर दी गई हैं।
SSC Exam 2021 Dates Notice