SSC Delhi Police CAPF SI Exam : एसएससी दिल्ली पुलिस सीएपीएफ एसआई भर्ती परीक्षा का पेपर-2 टला |
![]() |
SSC Delhi Police CAPF SI Exam : एसएससी दिल्ली पुलिस सीएपीएफ एसआई भर्ती परीक्षा का पेपर-2 टलाRojgartakSSC Delhi Police CAPF SI Exam : कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने 12 जुलाई को प्रस्तावित दिल्ली पुलिस एवं केंद्रीय सुरक्षा बल (सीएपीएफ) के लिए सब इंसपेक्टर भर्ती परीक्षा 2020 का पेपर-2 भी स्थगित कर दिया है। आयोग ने कहा है कि नई परीक्षा तिथि की घोषणा सही समय पर कर दी जाएगी। अभ्यर्थी अपडेट के लिए आयोग की वेबसाइट ssc.nic.in चेक करते रहें। इसके अलावा 1 से 20 जुलाई के बीच होने वाला एमटीएस पेपर-1 2020 भी टाल दिया गया है। इससे पहले 7 मई को कोरोना के कारण एसएससी ने 29 मई से 7 जून तक प्रस्तावित कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (सीजीएल) परीक्षा 2020 टियर वन स्थगित कर दी थी। सब इंस्पेक्टर परीक्षा 2020 के पेपर-1 का परिणाम 26 फरवरी को जारी किया गया था। परीक्षा में महिला वर्ग में 2239 एवं पुरुष वर्ग में 25962 एवं कुल 28201 अभ्यर्थी सफल हुए थे। ![]() एसएससी ने सीएपीएफ एवं दिल्ली पुलिस के लिए एसआई परीक्षा 23 से 25 नवंबर 2020 के बीच कराई थी। एसएससी दिल्ली पुलिस, सीएपीएफ भर्ती 2020 के तहत कुल 1564 पदों को भरा जाएगा जिनमें 1433 पुरुष और 131 महिला सब इंपेक्टर होंगे। इस भर्ती के तहत दिल्ली पुलिस में 169 पद, सीआरपीएफ में 1072 और बीएसएफ में 244 पद हैं। इसी प्रकार से कुछ पद आईटीपबीपी, सीआईएसएफ और एसएसबी के लिए निर्धारित हैं। |
|
Windows Apps |
YouTube channel | Telegram | Android App |