SSC Delhi Police Constable exam 2020: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल एग्जीक्यूटिव पुरुष और महिला भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 27 नवंबर से 14 दिसंबर के बीच आयोजित की गई। इस परीक्षा में 58.79 फीसदी उपस्थिति रही। वहीं तकरीबन 41 फीसदी छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी है।
एसएससी मध्य क्षेत्र की ओर से हुई परीक्षा के लिए 415446 उम्मीदवार ही परीक्षा में शामिल हुए थे। निदेशक राहुल सचान के मुताबिक सबसे अधिक 69.06 फीसदी उस्थिति रही। प्रयागराज में 59.84 फीसदी, आगरा में 63.44, अलीगढ़ में 59.86, बरेली में 58.59, गोरखपुर में 56.15 फीसदी, झांसी में 61.81, कानपुर में 55.27 फीसदी, पटना में 52.23 फीसदी उस्थिति रही।
आपको बता दें कि परीक्षा के लिए 28 लाख 77 हजार 35 आवेदन मिले हैं। मध्य क्षेत्र से 7,66040 उम्मीदवार पंजीकृत थे। दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल (एग्जीक्यूटिव) के 5846 पदों पर भर्ती निकाली गई थी। दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल के रूप में चयनित उम्मीदवारों को 5,200 – 20,200 /- सैलरी+ ग्रेड वेतन 2,000 /- रुपए मिलेगा।