SSC Delhi Police, CAPF SI Recruitment Result : कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने केंद्रीय सुरक्षा बल (सीएपीएफ) एवं दिल्ली पुलिस के लिए सब इंस्पेक्टर परीक्षा 2020 के पेपर-1 का परिणाम शुक्रवार को जारी कर दिया। परीक्षा में महिला वर्ग में 2239 एवं पुरुष वर्ग में 25962 एवं कुल 28201 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। एसएससी दिल्ली पुलिस, सीएपीएफ एसआई भर्ती परीक्षा 2020 में भाग लेने वाले अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।
Direct Link SSC CAPF, Delhi Police SI Recrutment Exam 2020 Result
पेपर-1 में सफल अभ्यर्थी सीएपीएफ एसआई की शारीरिक मानक परीक्षा (PST) शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) में शामिल होंगे। इसके लिए अभ्यर्थियों को संबंधित क्षेत्रीय कार्यालयों से जानकारी दी जाएगी।

एसएससी ने सीएपीएफ एवं दिल्ली पुलिस के लिए एसआई परीक्षा 23 से 25 नवंबर 2020 के बीच कराई थी। परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के अंक वेबसाइट पर 3 से 24 मार्च तक उपलब्ध होंगे जबकि एसआई परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों की पेपर-1 की उत्तर कुंजी पांच मार्च से चार अप्रैल 2021 के बीच वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी।