एसएससी के लेटेस्ट नोटिस के अनुसार, इस भर्ती परीक्षा के जरिए कुल 80 रिक्तियों (UR-27, OBC-22, SC-18, ST-08, EWS-05 and Ex-Serviceman -6) को भरा जाना है। इस भर्ती परीक्षा की पोस्ट कैटेगरी-NR15419 है जबकि विज्ञापन संख्या- फेज-VII/2019 है।
पदों लिए आवश्यक योग्यता (EQ) :
-अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से साइंस की डिग्री हो जिसमें फिजिक्स, कैमिस्ट्री और मैथ्स हो।
-या मैट्रिक या समकक्ष योग्यता के बाद तीन वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा होगा।
यहां देखें अभ्यर्थियों की पूरी लिस्ट-
REVISED TENTATIVE EQ ACCEPT LIST OF THE SELECTION POST EXAM, PHASE-VII/2019