SSC Phase VIII 2020 Selection Exam Answer key: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने फेज -VIII 2020 सेलेक्शन परीक्षा के मैट्रिकुलेशन लेवल (10th) हायर सेकंडरी लेवल (10+2) और स्नातक लेवल (Graduation) परीक्षा की आंसर की जारी कर दी हैँ। एसएससी के अनुसार ये आंसर की अभी टेंटेटिव आंसर की हैं, संभव है कि बाद में फाइनल आंसर की जारी की जाएं। एसससी की इस भर्ती परीक्षा के तहत विभिन्न कैटेगरी के पदों को भरा जाना है। एसएससी फेज 8 सेलेक्शन परीक्षा की आंसर की अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर देख सकते हैं। इसके साथ आप यहां नीचे दिए लिंक पर भी देख सकते हैं-
Download SSC Phase VIII 2020 Selection Answer key
एसएससी के नोटिफिकेशन के अनुसार, ‘आंसर की’ पर यदि किसी अभ्यर्थी कोई आपत्ति है तो वह 27-12-2020 से 31-12-2020 को शाम छह बजे तक अपनी आपत्ति दर्ज करा सकता है।
देखें एसएससी का नोटिस-

कर्मचारी चयन अयोग ने 27 दिसंबर 2020, रविवार को इस संबंध में नोटिफिकेशन कर बताया कि एसएससी फेज -VIII 2020 सेलेक्शन पोस्ट की मैट्रिकुलेशन लेवल (10th) हायर सेकंडरी लेवल (10+2) और स्नातक लेवल परीक्षा का आयोजन 06, 09 और 10 नवंबर 2020 को किया गया था। 14 नवंबर को बिहार से परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा आयोजन किया गया था।