कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने दिल्ली पुलिस, सीएपीएफ और सीआईएसएफ में सब-इंस्पेक्टर (SI) भर्ती परीक्षा 2018 के मेडिकल टेस्ट के नतीजे जारी कर दिए हैं। चयनित उम्मीदवारों की लिस्ट आप एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं।
आपको बता दें कि कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा पेपर-1 मार्च 2019 में आयोजित कीथी। इस परीक्षा के नतीजे 25 मई 2019 को जारी कर दिए गए थे। पेपर-2 परीक्षा 27 सितंबर 2019 को उन उम्मीदवारों की ली गई थी जो पीईटी और पीएसटी में क्वालीफाई हुए थे। इस परक्षा के नतीजे 3 फरवरी 2020 को जारी कर दिए गए थे। इस परीक्षा में पास उम्मीदवार ही मेडिकल टेस्ट के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए थे।
जो उम्मीदवार डीएमई यानी डिटेल्ड मेडिकल एग्जामिनेशन और रिव्यू मेडिकल एग्जामिनेशन में शामिल हुए थे वो अपना रिजल्ट ssc.nic.in.पर जाकर चेक कर सकते हैं। कुल 2557 उम्मीदवार डिटेल्ड मेडिकल एग्जामिनेशन और रिव्यू मेडिकल एग्जामिनेशन में फिट पाए गए हैं। इनमें 258 महिलाएं और 2299 पुरुष हैं। इन सभी 2557 उम्मीदवारों को जो मेडिकल टेस्ट में पास हुए हैं डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया गया है।