SSC SI in Delhi Police Paper 2: एसएससी एसआई दिल्ली पुलिस पेपर-2 एग्जाम स्थगित, यहां देखें फ्रेश तारीख

SSC SI in Delhi Police Paper 2: एसएससी एसआई दिल्ली पुलिस पेपर-2 एग्जाम स्थगित, यहां देखें फ्रेश तारीख

  1. SSC Delhi Police SI paper 2 exam 2019 : कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने एसआई दिल्ली पुलिस, सीएपीएफ, असिस्टेंट भर्ती पेपर-2 परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। इसके लिए एसएससी ने  आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर  एक नोटिफिकेशन जारी किया है।

    एसआई दिल्ली पुलिस, सीएपीएफ, असिस्टेंट भर्ती पेपर-2 2019 अब 8 मई को आयोजित की जाएगी। इससे पहले यह परीक्षा 1.10.2020 से 31.08.2021 के बीच आय़ोजित की जानी थी।  इसके लिए 7 अक्टूबर 2020 को आयोग ने कैलेंडर जारी किया था।  अब फिर से कैलेंडर जारी कर इस परीक्षा में हुए बदलाव के बारे में बताा गया है। राज्यों में विधानसभा चुनावों को देखते हुए परीक्षा की तारीख में बदलाव किए गए हैं। एसएससी ने यह भी कहा कि 21 मार्च को होने वाली जूनियर इंजिनियर (सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल व क्वांटिटी सर्वेइंग एंड कॉन्टेक्ट्स) एग्जामिनेशन (पेपर-II) 2019 परीक्षा के शेड्यूल में कोई बदलाव नहीं किया गया है।




Copyright © 2018-2025 RojgarTak.com All Rights Reserved |