SSSCUK : फॉरेस्ट एसआई भर्ती परीक्षा 18 पालियों में ऑनलइन संपन्न |
![]() |
SSSCUK : फॉरेस्ट एसआई भर्ती परीक्षा 18 पालियों में ऑनलइन संपन्न👉 Rojgartak 👈SSSCUK SI Recruitment Exam 2021: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित वन दरोगा भर्ती परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गई है। प्रशासनिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 16 जुलाई से 25 जुलाई की अवधि में आयोजित परीक्षा सीबीटी आधार पर की गई। परीक्षा ‘नेक्स्ट जेन आई टी सोल्यूशन’ केन्द्र में संपन्न हुई। नौ दिनों में कुल 18 पालियों में 3560 अभ्यर्थियों में से कुल 2237 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन माध्यम से परीक्षा दी। विपरीत मौसम के बावजूद परीक्षार्थियों में काफी उत्साह दिखाई दिया। पिथौरागढ़ सहित आसपास के जनपदों से भी बड़ी संख्या परीक्षार्थियों ने इस प्रतिभाग किया। नोडल अधिकारी और अपर जिलाधिकारी फिंचा राम चौहान ने शांतिपूर्ण ढंग परीक्षा संपन्न होने पर खुशी व्यक्त की। परीक्षा के लिये सूचना विज्ञान अधिकारी गौरव कुमार को प्रेक्षक, संयुक्त मजिस्ट्रेट नन्दन कुमार को सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किया गया था। सीमांत जिले में आन लाइन परीक्षा केन्द्र खुल जाने से स्थानीय लोगों व युवाओं ने प्रसन्नता व्यक्त की। |
👍 सब्सक्राइब करें रोजग़ारतक.कॉम का डेली जॉब न्यूज़लेटर 👍 |
Windows Apps |
YouTube channel | Telegram | Android App |