TEE June 2021: IGNOU ने परीक्षा फॉर्म, असाइनमेंट, प्रोजेक्ट रिपोर्ट जमा करने की लास्ट डेट 15 जुलाई तक बढ़ाई
TEE June 2021: IGNOU ने परीक्षा फॉर्म, असाइनमेंट, प्रोजेक्ट रिपोर्ट जमा करने की लास्ट डेट 15 जुलाई तक बढ़ाई
|
 |
TEE June 2021: IGNOU ने परीक्षा फॉर्म, असाइनमेंट, प्रोजेक्ट रिपोर्ट जमा करने की लास्ट डेट 15 जुलाई तक बढ़ाई
IGNOU TEE June 2021 : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने टर्म एंड एग्जाम जून 2021 (TEE June 2021) के लिए असाइनमेंट, प्रोजेक्ट रिपोर्ट आदि के जमा करने की लास्ट डेट 15 जुलाई तक बढ़ा दी है। अब इग्नू के छात्र 15 जुलाई 2021 तक अपने असाइनमेंट/प्रोजेक्ट रिपोर्ट और परीक्षा फॉर्म 9 जुलाई तक जमा करा सकते हैं। इससे पहले परीक्षा फॉर्म, असाइनमेंट, प्रोजेक्ट रिपोर्ट आदि के जमा कराने की अंतिम तिथि 30 जून 2021 घोषित की गई थी।
इग्नू की ओर से 30 जून को जारी ताजा नोटिफिकेशन अनुसार,
-टीईई जून 2021 के लिए परीक्षा फॉर्म जमा कराने की तिथि 9 जुलाई तक बढ़ाई गई है।
– टर्म एंड एग्जाम जून 2021 के लिए ऑनलाइन या भौतिक रूप से असाइनमेंट जमा कराने की आखिरी तिथि 15 जुलाई निर्धारित कर दी गई है।
– टीईई जून 2021 के ऑनलाइन या भौतिक रूप से प्रोजेक्ट रिपोर्ट, इंटर्नशिप, फील्ड वर्क जर्नल आदि जमा कराने की आखिरी तिथि 15 जुलाई 2021 तय की गई है।
– इससे पहले इग्नू ने बताया था कि टीईई जून 2020 और दिसंबर 2020 के लिए 1000 रुपए की फीस के साथ ऑनलाइन या भौतिक रूप डीईसीई कार्यक्रम के लिए डीईसीई4 प्रोजेक्ट रिपोर्ट जमा कराना।
यहां इग्नू का ताजा नोटिस भी देख सकते हैं-
|
सब्सक्राइब करें रोजग़ारतक.कॉम का डेली न्यूज़लेटर


|
|