त्रिपुरा पब्लिक सर्विस कमिशन ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। ये पद सरकारी डिग्री कॉलेजो के अंतर्गत होंगे, हायर एजुकेशन विभाग के अधीन है। आवेदन के लिए नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इन पदों के लिए 18 फरवरी से आवेदन कर सकेंगे। आवेदन की आखिरी तारीख 22 मार्च 2021 है। 22 मार्च को शाम 5.30 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवार tpsc.tripura.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
वेतनमान-57,700(57,700-182, 400 रुपए)
उम्रसीमा; 40साल है। उम्र की गणना 22 मार्च 2021 से की जाएगी।
इन विषयों के लिए हैं इतने पद
बंगाली-4 पद
इंगलिश -10 पद
पॉलिटकल साइंस -4 पद
एजुकेशन-5 पद
इतिहास-5 पद
संस्कृत-4 पद
जूलॉजी -2 पद
बॉटनी-2 पद
कुल -40 पद
