UBSE UK Board 12th Exam 2021 : सीबीएसई 12वीं परीक्षा के बाद उत्तराखंड बोर्ड ने भी कोविड-19 महामारी के चलते 12वीं की परीक्षा रद्द कर दी है। राज्य के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने इस फैसले की जानकारी दी। इससे पहले राज्य बोर्ड 10वीं की परीक्षा भी रद्द कर चुका है। जल्द ही 12वीं की मूल्यांकन नीति जारी होगी। जिन छात्र-छात्राओं को लगेगा कि वो ज्यादा बेहतर अंक हासिल कर सकते हैं, उन्हें हालात ठीक होने पर परीक्षा का मौका दिया जाएगा।
शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने पहले ही कह दिया था कि इंटरमीडिएट की परीक्षा का पैटर्न सीबीएसई के अनुसार तय होगा। केंद्र के रुख को देखते हुए प्रतियोगी परीक्षाओं की तर्ज पर बहुविकल्पीय पद्धति (एमसीक्यू) पर भी होमवर्क शुरू कर दिया गया था। लेकिन केंद्र के सीबीएसई 12वीं परीक्षा रद्द करने के फैसले की तर्ज पर राज्य सरकार ने भी छात्रों के स्वास्थ्य व सुरक्षा के लिए अपने यहां की बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी।राज्य में चार मई से बोर्ड परीक्षाएं थीं। कोरोना महामारी की वजह से इस शैक्षिक सत्र में वैसे भी स्कूल ज्यादा समय के लिए नहीं खुल पाए थे। ऑनलाइन मोड से ही बच्चों को पढ़ाया गया। पहले परीक्षाओं को समय पर कराने के पक्ष में थी पर राज्य में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ने पर सरकार को अपना इरादा बदलना पड़ा।