👉 Uniraj Rajasthan University PG Exam dates 2021 : राजस्थान यूनिवर्सिटी पीजी परीक्षा का टाइम टेबल जारी, यहां देखें डेटशीट 👈 |
![]() |
👇 Uniraj Rajasthan University PG Exam dates 2021 : राजस्थान यूनिवर्सिटी पीजी परीक्षा का टाइम टेबल जारी, यहां देखें डेटशीट 👇👉 Rojgartak 👈राजस्थान ने अंडर ग्रेजुएशन के बाद पीजी फाइनल की परीक्षाओं का भी टाइम टेबल जारी कर दिया है। 4 अगस्त से पोस्ट ग्रेजुएशन फाइनल की परीक्षाएं शुरू होंगी। परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर साढ़े बारह बजे तक होगी। 4 अगस्त को एमएम ए सोशोलॉजी और एमए पॉलिटिकल साइंस का पेपर होगा। पीजी की परीक्षाएं 9 सितंबर तक चलेंगी। Direct Linkयूजी और पीजी फाइनल में 2 लाख छात्र परीक्षा देंगे। इनमें पीजी में 67 हजार छात्र हैं। दूसरी ओर स्टूडेंटस् को एक पेपर के लिए डेढ़ घंटे का समय मिलेगा। पेपर के कुल अंकों के 50 प्रतिशत प्रश्न पत्र को ही हल करना होगा।
|
👍 सब्सक्राइब करें रोजग़ारतक.कॉम का डेली जॉब न्यूज़लेटर 👍 |
Windows Apps |
YouTube channel | Telegram | Android App |