UP BEd JEE exam 2021 : यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा आज, साढ़े पांच लाख उम्मीदवार देंगे परीक्षा

UP B.Ed JEE exam 2021 : यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा आज, साढ़े पांच लाख उम्मीदवार देंगे परीक्षा

UP B.Ed JEE exam 2021 : यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा आज, साढ़े पांच लाख उम्मीदवार देंगे परीक्षा

👉 Rojgartak 👈

 बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा शुक्रवार को ऑफलाइन मोड में होगी। मंडल के चारों जिलों (प्रयागराज, कौशाम्बी, फतेहपुर, प्रतापगढ़) के 148 केंद्रों पर परीक्षा होगी। परीक्षा में साढ़े पांच लाख उम्मीदवार शामिल होंगे।

परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे, कोरोना किट समेत परीक्षा सामग्री भेज दी गई है। अब कुछ ही सामग्री केंद्रों पर भेजना बाकी है। प्रवेश-परीक्षा को लेकर तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है। प्रत्येक परीक्षा-केंद्र पर कोविड-19 को प्रोटोकॉल एवं निर्देशों का पूर्ण पालन कराया जा रहा है। इसके लिए प्रत्येक परीक्षार्थी की थर्मल-स्क्रीनिंग, सभी परीक्षा-कक्षों एवं फर्नीचर आदि को सैनिटाइज कराने की पूरी व्यवस्था की गई है। परीक्षा दो शिफ्टों में राज्य के 75 जिलों में होगी।

परीक्षा में 52 हजार 170 अभ्यर्थी शामिल होंगे। प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भय्या) विश्वविद्यालय को नोडल संस्था बनाया गया है। रजिस्ट्रार शैलेंद्र शुक्ल के अनुसार प्रयागराज में सर्वाधिक 104 केंद्र बनाए गए हैं। यहां 39,610 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। इसके अलावा कौशाम्बी में छह केंद्रों पर 2660, फतेहपुर में 13 केंद्रों पर 400 और प्रतापगढ़ में 25 केंद्रों पर 9500 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा दो पालियों में होगी। सुबह 09 से 12 फिर दो से पांच बजे तक दूसरी पाली की परीक्षा होगी। उन्होंने बताया कि परीक्षा के लिए 208 पर्यवेक्षक विश्वविद्यालय की तरफ से नियुक्त किए गए हैं। जबकि, आठ पर्यवेक्षक लखनऊ विश्वविद्यालय की तरफ से चारों जिलों के लिए नियुक्त किए गए हैं।

👇 महत्वपूर्ण जानकारी और भी पढ़ें ? 👇

 

👉 OSSSC Recruitment 2021: लाइवस्टॉक इंस्पेक्टर के 565 पदों पर भर्ती

👉 DMER Haryana Recruitment: हरियाणा में सीनियर रेजिडेंट डेमोंस्ट्रेटर के 473 पदों पर भर्ती

👉 IDBI Bank Recruitment 2021: 920 पदों पर नौकरी, ग्रेजुएट्स कर सकते हैं आवेदन

👉 UPSC CDS Notification 2021 : यूपीएससी सीडीएस का नोटिफिकेशन जारी, इंडियन आर्मी, नेवी और एयरफोर्स में 339 भर्तियां

 

 

Rojgartak new2 RPSC RAS recruitment: कल से शुरू हो रहे हैं राजस्थान आरएएस में 988 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन

Rojgartak new2 BPSSC Bihar Police SI Marks : बिहार पुलिस एसआई भर्ती में कटऑफ से अधिक अंक लाने पर भी कई छात्र मेरिट लिस्ट से बाहर

Rojgartak new2 SCB Recruitment 2021: छावनी बोर्ड में नर्स, एई और मेडिकल ऑफिसर के पदों पर भर्तियां

Rojgartak new2 PGCIL Apprentice Recruitment 2021: पीजीसीआईएल में अपरेंटिस के पदों पर 1110 वैकेंसी

 

Facebook Instagram Windows Apps
YouTube channel Telegram Android App



Copyright © 2018-2025 RojgarTak.com All Rights Reserved |