परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे, कोरोना किट समेत परीक्षा सामग्री भेज दी गई है। अब कुछ ही सामग्री केंद्रों पर भेजना बाकी है। प्रवेश-परीक्षा को लेकर तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है। प्रत्येक परीक्षा-केंद्र पर कोविड-19 को प्रोटोकॉल एवं निर्देशों का पूर्ण पालन कराया जा रहा है। इसके लिए प्रत्येक परीक्षार्थी की थर्मल-स्क्रीनिंग, सभी परीक्षा-कक्षों एवं फर्नीचर आदि को सैनिटाइज कराने की पूरी व्यवस्था की गई है। परीक्षा दो शिफ्टों में राज्य के 75 जिलों में होगी।
परीक्षा में 52 हजार 170 अभ्यर्थी शामिल होंगे। प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भय्या) विश्वविद्यालय को नोडल संस्था बनाया गया है। रजिस्ट्रार शैलेंद्र शुक्ल के अनुसार प्रयागराज में सर्वाधिक 104 केंद्र बनाए गए हैं। यहां 39,610 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। इसके अलावा कौशाम्बी में छह केंद्रों पर 2660, फतेहपुर में 13 केंद्रों पर 400 और प्रतापगढ़ में 25 केंद्रों पर 9500 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा दो पालियों में होगी। सुबह 09 से 12 फिर दो से पांच बजे तक दूसरी पाली की परीक्षा होगी। उन्होंने बताया कि परीक्षा के लिए 208 पर्यवेक्षक विश्वविद्यालय की तरफ से नियुक्त किए गए हैं। जबकि, आठ पर्यवेक्षक लखनऊ विश्वविद्यालय की तरफ से चारों जिलों के लिए नियुक्त किए गए हैं।