यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा 2021 के लिए पंजीकृत तकरीबन 30 लाख छात्र, छात्राओं को प्रोन्नत करने के सरकार के निर्णय से उन्हें भी लाभ होगा जो पिछली परीक्षाओं में सफल नहीं सके थे। अकेले 2020 परीक्षा में 4.62 लाख छात्र अनुत्तीर्ण थे। इनमें से अधिकांश मे इस साल की परीक्षा के लिए आवेदन किया था।
यहीं नहीं जो बच्चे सख्ती के डर से परीक्षा छोड़ देते थे वे भी 11वीं में प्रोन्नत हो जाएंगे। पिछले साल 2772656 परीक्षार्थी 10वीं की परीक्षा में सम्मिलित हुए थे। इनमें से 2309802 पास हुए। कुल 462854 परीक्षार्थी उत्तीर्ण नहीं हो सके थे। जबकि हाईस्कूल परीक्षा के लिए पंजीकृत 3024480 छात्र, छात्राओं में से 251824 ने परीक्षा छोड़ दी थी। परीक्षा नहीं होने के कारण ऐसे परीक्षार्थी भी पास हो जाएंगे। बच्चों को प्रमोट करने के फैसले से स्कूलों में प्रवेश का रास्ता भी खुल गया है।
सीआईएससीई ने 12वीं प्री बोर्ड के अंकों का ब्योरा मांगा-
यूपी बोर्ड की तर्ज पर काउंसिल फॉर द इंडियन सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन ने 12वीं कक्षा के छात्रों के इसी साल हुए 12वीं अर्द्धवार्षिक परीक्षा, प्री बोर्ड और 11वीं के अर्द्धवार्षिक और वार्षिक परीक्षाओं के अंक मांग लिए हैं।