हज यात्रा के लिए ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन, जानिए कहां मिलेगा फार्म
- उत्तर प्रदेश शासन ने अगले साल की हज यात्रा के लिए दिशा निर्देश जारी किए हैं। हज आवेदन फार्म, हज कमेटी आफ इण्डिया मुम्बई की वेबसाइट www.hajcommittee.gov.in पर ऑनलाइन और हज कमेटी आफ इण्डिया के मोबाइल एप के माध्यम से भरे जा सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदक का मोबाइल नम्बर व ई-मेल आईडी आवश्यक है जिस पर ओटीपी आएगा। ओटीपी इण्टर करने पर रजिस्ट्रेशन पूर्ण होगा एवं आवेदन सम्भव होगा। आवेदन भरने के बाद आवश्यक प्रपत्र अपलोड कर रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा किया जाएगा तब प्रिंटआउट निकाला जा सकेगा।
- यह जानकारी जिला अल्पसंख्यक अधिकारी आशुतोष पाण्डेय ने दी। उन्होंने बताया कि सभी प्रपत्र जेपीजी एवं जेपीईजी फारमैट में होंगे। फोटोग्राफ का साइज 5 केवी से 20 केवी के 100 से 148 पिक्सल होगा। प्रपत्रों का साइज 80 से 250 केवी के बीच 570 से 795 पिक्सल होगा। आवेदन अन्तिम तिथि 10 दिसम्बर तक भरे जा सकते है। एक कवर में एक ही परिवार के अधिकतम तीन एवं न्यूनतम एक व्यक्ति आवेदन कर सकेंगे। 7 नवम्बर 2020 को आवेदक की आयु 18 वर्ष से कम या 65 वर्ष से अधिक नही होना चाहिए। रजिस्ट्रेशन शुल्क 300 प्रति आवेदक की दर से वेबसाइट www.hajcommittee.gov.in पर आनलाइन ई पेमेण्ट से अथवा आफलाइन वेबसाइट पर उपलब्ध पे-इन-स्लिप डाउनलोड कर हज आफ इण्डिया के स्टेट बैंक खाता संख्या-35398104789 HAJ PIJGRIM PROCESSING FEE अथवा यूनियन बैंक खाता संख्या-318702010406010 HAJ PIJGRIM PROCESSING FEE में जमा कराया जा सकेगा।
- ऑनलाइन आवेदन में दिक्कत यहां मिलेगी सहायता
आशुतोष पाण्डेय ने बताया कि आनलाइन आवेदन करने के उपरान्त आवेदक को फोटो, जमा धनराशि की रसीद, पासपोर्ट की प्रथम व अन्तिम पृष्ठ तथा बैंक पासबुक एवं कैसल्ड चेक की प्रति वेबसाइट पर आनलाइन अपलोड करना आवश्यक होगा। यदि जिन हज आवेदकों को आनलाइन आवेदन अपलोड करने में कठिनाई आ रही है तो वह जिलों में स्थापित हज ई-सुविधा केन्द्र,हज फैसिलीटेशन सेन्टर, स्वयं सेवी संस्थाओं, राज्य हज समिति के कार्यालय से सहायता प्राप्त कर सकते है। इन स्थलों पर हज आवेदन आनलाइन करने व प्रपत्रों को अपलोड करने की निःशुल्क व्यवस्था दी गई है। - पासपोर्ट की वैधता 10 जनवरी 2022 तक अनिवार्य
हज आवेदन करते समय पासपोर्ट की वैधता 10 जनवरी 2022 तक की होना अनिवार्य है। पासपोर्ट आवेदन की अन्तिम तिथि के बाद का नहीं होना चहिए। आवेदन फार्म में अंकित आवासीय पता यदि पासपोर्ट में अंकित पते के समान है तो आवासीय प्रमाण के रूप में पासपोर्ट की स्वहस्ताक्षरित फोटो प्रति मान्य होगी। भिन्न होने की स्थिति में स्वहस्ताक्षरित प्रपत्र जैसे आधार कार्ड, बैंक पासबुक, निर्वाचन आयोग द्वारा जारी वोटर पहचान पत्र व गत तीन माह के बिजली/टेलीफोन बिल (लैण्डलाइन) पानी का बिल, गैस कनेक्शन प्रमाण पत्र आवेदन फार्म के साथ संलग्न किए जाएंगे। इन्हें वेबसाइट पर अपलोड भी किया जाएगा। - 45 वर्ष से 65 वर्ष के बीच की महिलाएं ही जा सकेंगी मरहम श्रेणी में
पाण्डेय ने बताया कि बिना मरहम श्रेणी की महिलाएं जिनकी आयु आवेदन के समय 45 वर्ष से कम अथवा 65 वर्ष से अधिक न हो वही महिलाए एक ग्रुप में अधिकतम तीन आवेदन कर सकती हैं। उन्हे लेडिज विदआउट मेहरम कैटेगरी में रखा जाएगा।
Hajj 2021: हज पर जाने के लिए कल से कर सकेंगे ऑनलाइन आवदेन, उम्र को लेकर बदल गए हैं ये नियम
new Delhi. Online applications for Hajj next year (2021) are starting on Saturday, November 7. Online applications can be made from November 7 to December 10. Due to Corona, this time the rules have been changed. This year, the age limit for performing Haj has been fixed. At the same time, the number of days of stay in Saudi has also been reduced. Only people between 18 and 65 years of age will be allowed to perform Haj.
हज 2021 को लेकर आवेदन प्रक्रिया जल्द शुरू होगी, सऊदी अरब की गाइडलाइंस का इंतजार
नई दिल्ली: केंद्र सरकार 2021 में होने वाली हज यात्रा को लेकर तैयारियां कर रही है. हज 2021 को लेकर सऊदी अरब की तरफ से गाइडलाइंस का इंतजार भी किया जा रहा है. इसको लेकर भारत और सऊदी अरब की अन्य एजेंसियां आपसी संपर्क बनाए हुई हैं. बता दें कि हज यात्रा पर हर साल भारत से जाने वाले श्रद्धालु इस साल कोरोना वायरस की वजह से नहीं जा सके थे. भारत से औसतन हर साल लगभग दो लाख लोग हज के लिए सऊदी अरब जाते हैं.
अल्पसंख्यक मामलों के केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, “हम अक्टूबर-नवंबर से हज 2021 के लिए आवेदन जमा करने की प्रक्रिया शुरू करेंगे. वहीं, हम हज 2021 को लेकर सऊदी अरब की तरफ से दिशानिर्देश जारी होने का भी इंतजार करे रहे हैं.
हज कमिटी ऑफ इंडिया के सीईओ मकसूद अहमद खान ने बताया, “हज को लेकर मुंबई में आज मीटिंग हुई, हम अभी सऊदी अरब के दिशानिर्देशों का इंतजार कर रहे हैं. उसके बाद 19 अक्टूबर को दिल्ली में मीटिंग की जाएगी, जिसमें आगे की प्रकिया के बारे में विचार किया जाएगा.”
जानकारी के अनुसार, कोरोना की वजह से हज 2020 पर ना जा पाने वाले 1 लाख 23 हजार लोगों के 2100 करोड़ रुपए बिना किसी कटौती के वापस किए गए, वहीं, सऊदी अरब सरकार ने 2018-19 का हज यात्रियों के यातायात का लगभग 100 करोड़ रुपए वापस किए हैं.
हज कमेटी और अन्य एजेंसियां हज 2021 के लिए आवेदन प्राप्त करने और हज से जुड़ी अन्य तैयारियां अक्टूबर और नवंबर से शुरू करेगी. वहीं उम्मीद की जा रही है कि सऊदी सरकार द्वारा हज 2021 के संबंध में आवश्यक गाइडलाइंस भी जल्द जारी होगी. हज 2021 को लेकर भारतीय एजेंसियां सऊदी सरकार से संपर्क-समन्वय कर रही हैं.