उत्तर प्रदेश के राजकीय व निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में प्रवेश लेने की अंतिम तिथि 15 सितंबर से बढ़ाकर 18 सितंबर रात्रि 12 बजे तक कर दी गई है। यह प्रवेश प्रक्रिया अगस्त 2021 से शुरू हो चुके प्रशिक्षण सत्र के लिए चल रही है।
यह जानकारी प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के विशेष सचिव एवं एससीवीटी के अधिशासी निदेशक हरिकेश चौरसिया ने दी। उन्होंने कहा कि प्रथम चरण के चयन परिणाम के चयनित ऐसे अभ्यर्थी जिनके द्वारा निर्धारित समयावधि में प्रवेश नहीं लिया गया है, वे अपने सभी मूल प्रमाणपत्रों, अंकपत्रों एवं उनकी एक-एक प्रमाणित प्रति तथा दो पासपोर्ट साइज फोटो के साथ संबंधित चयनित आईटीआई के प्रधानाचार्य से संपर्क करके संस्थान में उपलब्ध चयन लिस्ट से जांच करवाने के बाद अपना प्रवेश ले सकते हैं।