UP Police SI Bharti 2021 : उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) की ओर नागरिक पुलिस और प्लाटून कमांडर (PAC) में उप-निरीक्षक (SI) के पदों पर भर्ती की लास्ट डेट 15 जून 2021 है। यानी अभ्यर्थियों के पास आवेदन करने के लिए अभी मात्र दो दिन का समय बचा है। यूपी पुलिस में एसआई 9534 के पदों भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी अभी भी आवेदन कर सकते हैं।
यूपी पुलिस 9534 एसआई भर्ती के आवेदन की अंतिम तिथि पहले 30 मई निर्धारित की गई थी लेकिन कोरोना महामारी के चलते अभ्यर्थियों को प्रमाणपत्र बनवाने में दिक्तों व अन्य समस्याओं को देखते हुए इस 16 दिन के लिए अर्थात 15 जून 2021 के लिए बढ़ा दी गई थी। यूपी पुलिस में सब-इंस्पेक्टर बनने का ख्वाब देख रहे युवाओं के लिए यह सुनहरा मौका है। अभ्यर्थियों को सहला है कि आवेदन करने से पूर्व यूपी पुलिस की वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर जरूरी निर्देश और भर्ती नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें उसके बाद ही आवेदन करें।
UP Police SI Recruitment Notification 2021 – क्लिक कर पढ़ें दारोगा भर्ती का पूरा नोटिफिकेशन
योग्यता : नागरिक पुलिस व प्लाटून कमांडर पीएसी में एसआई पद के लिए – किसी भी विषय में ग्रेजुएशन, अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के लिए साइंस से ग्रेजुएट।
आयु सीमा – 21 से 28 वर्ष। (आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट)
आवेदन शुल्क – 400 रुपए।
वेतनमान – 9300- 34800 व ग्रेड पे – 4200 रुपये ।
कद-काठी संबंधी योग्यता
ऊंचाई – सामान्य, ओबीसी व एससी वर्ग के लिए – कम से कम 168 सेमी, एसटी वर्ग के लिए – 160 सेमी ।
सीना
सामान्य, ओबीसी व एससी वर्ग के लिए – बिना फुलाए 79 सेमी और फुलाकर 84 सेमी
एसटी वर्ग के लिए – बिना फुलाए 77 सेमी और फुलाकर 82 सेमी। ध्यान रहे कि कम से कम 5 सेमी सीने का फुलाव अनिवार्य है।
महिलाओं के लिए
ऊंचाई
सामान्य, ओबीसी व एससी वर्ग के लिए – कम से कम 152 सेमी
एसटी वर्ग के लिए – 147 सेमी
वजन
सभी महिला अभ्यर्थियों के लिए कम से कम 40 किलोग्राम
कैसे होगा चयन
लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा।
लिखित परीक्षा का पैटर्न
लिखित परीक्षा 400 अंकों की होगी जिसमें ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जाएंगे। दो घंटे की इस ऑनलाइन लिखित परीक्षा में चार अलग अलग विषयों का एक-एक प्रश्न पत्र होगा।
सामान्य हिन्दी – 100 अंक
मूलविधि/संविधान/सामान्य ज्ञान- 100 अंक
संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता परीक्षा – 100 अंक
मानसिक अभिरुचि परीक्षा/बुद्धिलब्धि परीक्षा/तार्किक परीक्षा – 100 अंक
लिखित परीक्षा में पास अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। शारीरिक दक्षता परीक्षा केवल क्वालिफाइंग होगी।
शारीरिक दक्षता परीक्षा
पुरुषों के लिए – 4.8 किमी की दौड़ 28 मिनट में पूरी करनी होगी।