UP Polytechnic UPJEE Exam : यूपीजेईई यूपी पॉलिटेक्निक के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, इन Direct Link से करें आवेदन

UP Polytechnic UPJEE Exam : यूपीजेईई यूपी पॉलिटेक्निक के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, इन Direct Link से करें आवेदन

  1. UP Polytechnic UPJEE Exam 2021 : उत्तर प्रदेश के पॉलीटेक्निक संस्थानों में दाखिले को लेकर होने वाली प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक विद्यार्थी jeecup.nic.in पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। इससे पहले ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन काउंसिल, उत्तर प्रदेश (JEECUP) ने गुरुवार को jeecup.nic.in पर प्रवेश परीक्षा का शेड्यूल और ब्राउशर जारी कर दिया था। इसके बाद शुक्रवार को आवेदन का लिंक एक्टिव कर दिया गया। यूपी जेईई 2021 (UP JEE 2021) का आयोजन 15 से 20 जून 2021 तक किया जाएगा।

    UPJEE (POLYTECHNIC) के ग्रुप A, E1 और E2 की परीक्षा ऑफलाइन मोड से होगी। वहीं शेष B, C, D, F, G, H, I, K1, K2, K3, K4, K5, K6, K7 व K8 ग्रुप की परीक्षा ऑनलाइन मोड से होगी।

    इन डायरेक्ट लिंक से करें आवेदन

    Group A

    Group B to K

    Group E1, E2

    आवेदन फीस
    जनरल व ओबीसी – 350 रुपये
    एससी, एसटी – 250 रुपये

    परीक्षा शुरू होने से 10 दिन पहले एडमिट कार्ड जेईईकप की वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे।
    परीक्षा खत्म होने के 10 दिन के अंदर रिजल्ट की घोषणा कर दी जाएगी।

    प्रत्येक कोर्स के लिए नोटिफिकेशन में योग्यता देखी जा सकती है। नोटिफिकेशन में कहा गया है ‘यदि विद्यार्थी को लगता है कि उसकी पात्रता या योग्यता संबंधी परीक्षा का परीक्षा का रिजल्ट 25 जून 2021 के बाद जारी होगा, तो सलाह दी जाती है कि वह यूपीजेईई परीक्षा 2021 न दे।’

    यूपी जेईई 2021 के संबंध में किसी तरह की मदद के लिए आप jeecuphelp@gmail.com पर ईमेल भेजकर या अपने कैंडिडेट लॉग-इन के जरिए मदद ले सकते हैं। इसके अलावा आप दिए गए नंबरों पर कार्यदिवसों में सुबह 10 से शाम 5 बजे के बीच कॉल करके भी मदद ले सकते हैं। ये हेल्पलाइन नंबर हैं – 0522-2630667, 2630106, 2630678, 2630695, 2636589




Copyright © 2018-2025 RojgarTak.com All Rights Reserved |