अध्यापक पात्रता परीक्षा-2020 (टीईटी) 25 जुलाई को होगी। इसके लिए विज्ञापन 15 मई को प्रकाशित किया जाएगा। आवेदन लेने की शुरुआत 18 मई से होगी। इस संबंध में बेसिक शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। 20 अगस्त को इसका रिजल्ट जारी होगा।
टीईटी के लिए आवेदन ऑनलाइन लिए जाएंगे। प्रवेश पत्र भी ऑनलाइन ही डाउनलोड किया जा सकेगा। पिछले वर्ष कोरोना संक्रमण के कारण टीईटी नहीं हो पाई थी जबकि बीटीसी व बीएड अभ्यर्थी इसकी मांग कर रहे थे क्योंकि विभाग में अब भी 51 हजार शिक्षकों के पद खाली हैं। माना जा रहा है कि राज्य सरकार चुनाव से पहले भर्ती की घोषणा कर सकती है। इससे पहले आठ जनवरी 2020 को टीईटी हुई थी और इसमें 15 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल हुए थे।
यूपीटेट 2021 की खास तारीखें:
पंजीकरण शुरू होगा- 18 मई से
पंजीकरण होगा- एक जून तक
आवेदन शुल्क जमा होगा- दो जून तक
आवेदन पूरा होगा- तीन जून तक
परीक्षा केन्द्र निर्धारित होंगे- 15 जून तक
प्रवेश पत्र प्राप्त होंगे-14 जुलाई से
परीक्षा होगी- 25 जुलाई को सुबह 10 से 12.30 व जूनियर के लिए दोपहर 2.30 से 5 बजे तक
उत्तरमाला जारी होगी- 29 जुलाई को
आनलाइन आपत्तियां ली जाएंगी- दो अगस्त को
रिजल्ट आएगा – 20 अगस्त को