UPCET 2021 : यूपीसीईटी के लिए आज आवेदन का आखिरी दिन |
![]() |
UPCET 2021 : यूपीसीईटी के लिए आज आवेदन का आखिरी दिनRojgartakUPCET 2021 : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) एनटीए ने उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2021 (UPCET 2021) के लिए रजिस्ट्रेशन आज अंतिम तिथि है। एकेटीयू और एमएमएमयूटी व अन्य विश्वविद्यालों में एडमिशन लेने के इच्छुक अभ्यर्थी इस राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा यूपीसीईटी 2021 के लिए आज upcet.nta.nic.in आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी इस संबंध में एनटीए की वेबसाइट upcet.nta.nic.in पर ऑफिशियल नोटिस भी चेक कर सकते हैं। आज परीक्षा की फीस की भी पेमेंट भी कर सकते हैं। इससे पहले आवेदन की आखिरी तारीख 20 जून थी। कई अभ्यर्थियों के निवेदन के बाद सब्मिशन की आखिरी तारीख बढ़ाई गई थी। आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार करेक्शन के लिए 8 जुलाई से विंडो खोली जाएगी और 14 जुलाई तक खुली रहेगी। जो उम्मीदवार आवेदन फॉर्म में कुछ बदलाव करना चाहते हैं वो करेक्शन कर कर सकेंगे। ऐसे करें आवेदन यहां दिए गए UPCET 2021 लिंक पर क्लिक करें। रजिस्ट्रेशन डिटेल के साथ नया पेज खुलेगा आवेदन फॉर्म भरें और आवेदन शुल्क जमा करें कंफर्मेशन पेज को डाउनलोड कर लें। |
|
Windows Apps |
YouTube channel | Telegram | Android App |