UPHESC Assistant Professor Recruitment 2020 : उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग (UPHESC) ने प्राचार्य भर्ती 2020 में साक्षात्कार के लिए चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन का कार्यक्रम जारी कर दिया है। अभ्यर्थी अब 28 जून से 06 जुलाई 2021 तक अपने दस्तावेजों का सत्यापन करा सकेंगे। इस भर्ती के लिए विज्ञापन संख्या 49 के तहत 2020 में आवेदन लिए गए थे।
यूपीएचईएससी के लेटेस्ट नोटिस के अनुसार, प्राचार्य पदों के विरुद्ध साक्षात्कार हेतु 610 अभ्यर्थियों को योग्य पाया गया है। इन अभ्यर्थियों के मूल अभिलेखों की जांच 21-06-2021 से 16-07-2021 तक की जाएगी। अभ्यर्थियों को इसके लिए मूल प्रतियों की दो-दो फोटो कॉपियों के साथ आयोग के पोर्टल पर दिए गए शपथ पत्र के साथ आयोग में निर्धारित तिथि में उपस्थित होना है।
दस्तावेज सत्यान के लिए आयोग कार्यालय में उपस्थित होने के दौरान अभ्यर्थियों को अपने साथ कोविड-19 निगेटिव जांच रिपोर्ट भी अनिवार्य रूप से लानी होगी। आयोग की वेबसाइट पर दस्तावेज सत्यापन का कार्यक्रम देखा जा सकता है।
यहां देखें नोटिस – UPHESC Principal Recruitment DV Dates