UP Police SI, Constable Recruitment 2021: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) ने उप निरीक्षक (SI) नागरिक पुलिस, आरक्षी (Constable) नागरिक पुलिस और सहायक परिचालक मृतक आश्रित के पदों के लिए चल रही भर्ती प्रक्रिया में शरीरिक दक्षता परीक्षा (PET) के लिए योग्य अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी है। यूपी पुलिस की शारीरिक दक्षता परीक्षा 20 मार्च को होने को प्रस्तावित है। यूपी पुलिस की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी अब पीईटी के लिए अपना रोल नंबर चेक कर सकते हैं।
यूपी पुलिस के ऑफिशयल नोटिस के अनुसार, मृतक आश्रित कांस्टेबल और एसआई भर्ती की पीईटी का आयोजन 20 मार्च 2021 को किया जाएगा। यूपी पुलिस पीईटी के लिए अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड भी यूपी पुलिस की वेबसाइट http://uppbpb.gov.in/ पर अपलोड कर दिए हैं।
Eligible Candidates for PET List
पीईटी के लिए जारी हुई सूची में जिन अभ्यर्थियों का नाम होगा वे अपना प्रवेश पत्र यूपी पुलिस की वेबसाइट या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से प्राप्त कर सकेंगे।