उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड जल्द ही पुलिस विभाग में कंप्यूटर ऑपरेटर के 693 और रेडियो शाखा में 2244 रिक्त पदों पर भर्ती करेगा। रेडियो शाखा के पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के लिए बोर्ड ने गुरुवार को टेंडर भी जारी कर दिया है। एजेंसी का चयन होने के बाद ऑनलाइन आवेदन शुरू होगा।
UP Police SI Bharti 2021: यूपी पुलिस एसआई भर्ती के लिए 15 लाख आवेदन
पुलिस भर्ती बोर्ड के डीजी आरके विश्वकर्मा ने बताया कि रेडियो शाखा के पद तकनीकी श्रेणी के हैं। इस शाखा के कुल 2244 रिक्त पदों में प्रधान परिचालक, प्रधान परिचालक आंकिक, सहायक परिचालक व कर्मशाला कर्मचारी के पद शामिल हैं। नागरिक पुलिस में सब इंस्पेक्टर, पीएसी में प्लाटून कमांडर व अग्निशमन विभाग में द्वितीय अग्निशमन अधिकारी के 9534 पदों पर भर्ती के लिए आनलाइन आवेदन की प्रक्रिया अभी 15 जून को ही समाप्त हुई है।
UP Police SI, ASI Recruitment 2021 : एसआई, एएसआई लिपिक भर्ती में नॉर्मलाइजेशन को लेकर अहम नोटस जारी