uppci lucknow online registration
uppci Lucknow online registration
d pharma appointment date 2022 up pci appointment details 2022
डी फार्मा अप्वाइंटमेंट डेट की पूरी जानकारी 2022
pci Lucknow registration check= click here

डी फार्मा स्टेटस रजिस्ट्रेशन स्टेटस की पूरी जानकारी
- नमस्कार दोस्तों हम आपको बता दें कि यदि आप पीसीआई में रजिस्ट्रेशन करा लिए हैं और अपने डाक्यूमेंट्स वेरीफाइड करा लिया है इसके बाद आप उसका स्टेटस अपने फोन पर या लैपटॉप पर चेक कर सकते हैं जिससे आपको यह जानकारी हो जाएगी कितना आगे तक प्रक्रिया बढ़ा दी गई है आप हर हफ्ते या महीने में एक बार स्टेटस जरूर चेक करें जिससे आपको जानकारी होती रहे कि कहीं आप की फाइल पेंडिंग में तो नहीं पड़ी है और अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ें धन्यवाद
- जब आपका रजिस्ट्रेशन और अपॉइंटमेंट कंप्लीट हो जाएगा तब कुछ दिनों बाद आपके स्टेटस पर अप्रूव्ड लिखकर आएगा यदि एक महीना हो जाने के पश्चात किसी भी प्रकार की प्रक्रिया आगे नहीं होती तो आप पीसीआई से हेल्पलाइन नंबर से संपर्क कर सकते हैं जब आप का रजिस्ट्रेशन अपॉइंटमेंट कंप्लीट हो जाएगा तब ही बाकी की प्रक्रिया आगे होगी और आपके स्टेटस बस अप्रूव्ड लिख कर आएगा 5 या 6 महीने बाद आपका डी फार्मा का लाइसेंस ग्रीन बुक डाक द्वारा आपके घर भेज दिया जाएगा इसके बाद आप रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट हो जाएंगे
- ग्रीन बुक डी फार्मा का लाइसेंस आने में 5 से 6 महीने का वक्त लगता है यह समय इसलिए लगता है क्योंकि जब आप रजिस्ट्रेशन करा देते हैं अपॉइंटमेंट कंप्लीट कर लेते हैं इसके बाद आपके कॉलेज में सर्वे किया जाता है कि यह छात्र या छात्रा इस कॉलेज में पढ़ता था या नही है यह सारी प्रक्रिया होने में काफी समय लग जाता है जिस वजह से आपका ग्रीन बुक और लाइसेंस आने में 5 से 6 महीने का टाइम लगता है इसके बाद आप ऑनलाइन चेक कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर कि आपका काम कंप्लीट हो गया है या नहीं रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट साइट पर जाकर। रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर आप चेक कर सकते हैं
- यदि आपको किसी प्रकार की जानकारी चाहिए नीचे दिए गए कांटेक्ट नंबर पर कॉल कर सकते हैं 10:00 से 4:00 के बीच धन्यवाद
-
डी फार्मा नियुक्ति तिथि 2022 अप पीसीआई नियुक्ति विवरण 2022
दोस्तों घबराने की जरूरत नहीं है पहले की अपेक्षा काम तेजी से हो रहा है और किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होती पहले ऐसा रहता था कि काफी लोगों का छूट जाता था पर ऐसा नहीं है अब ना लाइन लगाने की झंझट और ना ही किसी भी प्रकार की परेशानी सारा काम बहुत आराम से हो जाता है बस आप अपने सारे डाक्यूमेंट्स लेकर जाएं आपका काम हो जाएगा
- नमस्कार दोस्तों हम आपको बता दें कि पहले जब पीसीआई में ऑफलाइन काम होता था तो आप किसी भी दिन जाकर अपना काम करा सकते थे पर अब सब कुछ ऑनलाइन हो गया है पहले आप अपने घर से या किसी कैफे से अपना रजिस्ट्रेशन करा दीजिए फिर आपको अपॉइंटमेंट की डेट मिल जाएगी उस डेट में जाकर आपको अपने सारे डाक्यूमेंट्स वेरीफाई करना पड़ेगा और डिप्लोमा फर्स्ट ईयर मार्कशीट डी फार्मा फाइनल की मार्कशीट लेकर वहां पर जाना होगा इन सब के पीछे मोहर लगेगी साइन होगा और जो वहां पर फोटोकॉपी डाक्यूमेंट्स जमा होंगी उन सब के बारे में हम आपको डिटेल से बताएंगे
- आपको वहां पर पीसीआई ऑफिस में किसी भी कैफे में जाना है और वहां से एक सेट तैयार करवाना है ₹75फोटो कॉपी की फाइल का सेट बनेगा वहां पर सिर्फ एक सेट जमा होता है जो आपकी सारे डाक्यूमेंट्स की फोटोकॉपी होंगी जिस-जिस डाक्यूमेंट्स की फोटो कॉपी जमा होंगी उन सब का नाम हम आपको बता दे रहे हैं
- आपकी डी फार्मा फर्स्ट ईयर मार्कशीट डी फार्मा सेकंड ईयर मार्कशीट डिप्लोमा एफिडेविट शपथ पत्र ओरिजिनल लगेगा आधार कार्ड की फोटो कॉपी पीसीआई कॉपी जो कि आप को कॉलेज से साईं मोहर करके दी गई होगी यदि डिप्लोमा नहीं है तो आप प्रोविजनल सर्टिफिकेट बनवा कर ले जा सकते हैं
- यदि कोई छात्र उत्तर प्रदेश का है उत्तर प्रदेश से डी फार्मा ना करके मध्य प्रदेश से किया है तो सारा प्रोसेस उसका वही रहेगा परंतु पीसीआई ऑफिस में उसको निवास प्रमाण पत्र देना होगा यदि स्टूडेंट उत्तर प्रदेश का है और उत्तर प्रदेश से ही डी फार्मा किया हुआ है तो उसके लिए यह नियम नहीं है उसको निवास प्रमाण पत्र की जरूरत नहीं पड़ेगी
- जिस दिन आपकी अप्वाइंटमेंट डेट होगी उस दिन आपको पीसीआई ऑफिस जाना होगा जितने बजे कि आपकी अपॉइंटमेंट होगी वहां पर जाकर आपको पहले काउंटर पर फीस रसीद अप्वाइंटमेंट लेटर की फोटो कॉपी जमा कर देनी है थोड़ी देर बाद आपका नाम पुकारा जाएगा आपको सारे डाक्यूमेंट्स ले जाकर काउंटर में वहां के ऑफिसर को देना है वह आपको एक ₹50 की फाइल देंगे

- जिस पर अपने सारे डाक्यूमेंट्स रखना है उस फाइल पर नाम पता फोन नंबर ईमेल पिन कोड कॉलेज का पिन कोड जिले का पिन कोड रजिस्ट्रेशन नंबर एप्लीकेशन नंबर यह सब लिखकर दूसरे काउंटर पर आपको भेजा जाएगा जहां पर आप की फाइल जमा हो जाएगी वहीं पर आपसे ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स जमा करा लेंगे ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स जैसे कि फर्स्ट ईयर की मार्कशीट डी फार्मा फाइनल की मार्कशीट डिप्लोमा यह जमा करा कर आपको वेटिंग हॉल पर वेट करने के लिए बोलेंगे आप वहां पर थोड़ी देर इंतजार करने के बाद आपको आपकी डॉक्यूमेंट पर साइन मुहर करके वापस कर दिया जाएगा यह रहा पीसीआई का प्रोसेस
- यदि आप के रजिस्ट्रेशन में किसी प्रकार की कमी हो जाती है कोई डॉक्युमेंट्स अपलोड नहीं होता तो आप तुरंत पीसीआई ऑफिस के नीचे कैफे में जाकर वह डॉक्युमेंट्स अपलोड करा सकते हैं अगर कोई डाक्यूमेंट्स आपसे छूट जाता है आप भूल जाते हैं तो आपको 10 दिन का टाइम दिया जाता है उस 10 दिन के अंदर आपको वहां जाकर अपना सारा काम करा लेना है
|
- नमस्कार दोस्तों हम आपको बता दें कि जिन विद्यार्थियों के रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट व ग्रीन बुक डाउनलोड हो चुके हैं तथा उन पर किसी प्रकार की त्रुटि है तो वह अपना करेक्शन कराना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके अपना ग्रीन बुक रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट में करेक्शन करा सकते हैं

- विद्यार्थियों के रजिस्ट्रेशन ऑफलाइन या ऑनलाइन किसी भी तरह करवाया हो परंतु सर्टिफिकेट या ग्रीन बुक में किसी प्रकार की त्रुटि है वह नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके माय सर्टिफिकेट एप के द्वारा रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट एक ग्रीन बुक के करेक्शन के लिए अप्लाई कर सकता है करेक्शन होने में 2 दिन का समय लगता है 2 दिन बाद उसी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन या ग्रीन बुक आपका अपडेट कर दिया जाएगा विद्यार्थी वहीं से अपना रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकता है यदि किसी प्रकार की कोई समस्या हो तो नीचे दिए गए नंबर पर व्हाट्सएप करें मेल करें या कॉल करें कॉल करने का समय सुबह 10:00 से लगाकर 4:00 के बीच में आप कॉल कर सकते हैं
CONTACT NUMBER : 6393441547
- विद्यार्थी को सर्टिफिकेट या ग्रीन बुक में किसी भी तरीके का करेक्शन कराना हो जैसे कि जन्म स्थान नाम पता मोबाइल नंबर पिता का नाम पिन कोड अन्य

|
- नमस्कार दोस्तों हम आपको बता दें कि जिन विद्यार्थियों ने PCI. पर अपना रजिस्ट्रेशन के लिए अप्लाई कर दिया है तथा अप्लाई करने के बाद भी पोर्टल पर वेरीफाई लिखकर नहीं आ रहा है तो इसके लिए आपको क्या करना है आज हम आपको इसके बारे में बताएंगे कि यदि वेरीफाई नहीं लिखकर आ रहा है तो आपको PCI.पोर्टल पर जो PCI. का करंट स्टेटस है उसका स्क्रीनशॉट ले लेना है स्क्रीनशॉट लेने के बाद उसका पीडीएफ बनाकर आपको इस पोर्टल पर नीचे दिए गए अपलोड के ऑप्शन पर उस पीडीएफ को अपलोड कर देना है जिससे आपका डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का कार्य जल्द से जल्द हो सके बहुत सारे विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन अप्लाई कर दिया है काफी दिन रजिस्ट्रेशन अप्लाई होने के बाद भी उनका डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन नहीं हो पा रहे हैं

- जिन विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन पीसीआई पर कराया था इसके बाद उनकी पीसीआई की तरफ से कोई कमी आई है विद्यार्थी को स्क्रीनशॉट ले लेना है जो भी नोटिस आई है और उसका पीडीएफ बनाकर इस पोर्टल पर अपलोड वाले अपलोड के ऑप्शन पर अपलोड कर देना है कुछ दिनों बाद यह वेरीफाई होकर आ जाएगा
-

- विद्यार्थी के रजिस्ट्रेशन कराने के बाद भी पीसीआई के तरफ से वेरिफिकेशन का कोई भी कार्य नहीं हुआ है तो सर्वप्रथम आपको क्या करना है आप पीसीआई की साइड से अपना करंट का स्टेटस का स्क्रीनशॉट ले लेना है और इस पोर्टल पर पीडीएफ बनाकर अपलोड कर देना कुछ दिनों बाद आपका वेरिफिकेशन का कार्य पूर्ण हो जाएगा

- जिन विद्यार्थियों के रजिस्ट्रेशन कराने के बाद उनका स्टेटस कुछ इस तरह दिख रहा है जैसे नीचे की इमेज दी गई है तो वह घबराए नहीं वह अपने पीसीआई के पोर्टल पर जाकर अपना करंट का स्टेटस का स्क्रीनशॉट ले ले और उसका पीडीएफ बनाकर नीचे दिए गए अपलोड के ऑप्शन पर अपलोड कर दें

- यदि किसी कारणवश आपने गलत डॉक्युमेंट्स अपलोड कर दिए हैं या एक्सपायर्ड अपलोड कर दिए हैं तो भी घबराने की जरूरत नहीं है आपको सेम यही कार्य करना है उसका स्क्रीनशॉट लेना है और उसकी पीडीएफ बनाना है और केवरी में लिखकर उसे अपलोड कर देना

- जिन विद्यार्थियों ने अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पीसीआई के पोर्टल पर कराया होगा तो उन्हें 1,829 की एक फिश रशीद रिसीविंग प्राप्त हुई होगी

- उस रिसीविंग की एप्लीकेशन नंबर डाल कर आप अपना स्टेटस प्रोग्रेस चेक कर सकते हैं
-
|
d pharma offline PCI. Registration certificate download 2022 Check Status and Track
BTEUP
UTTAR PRADESH PHARMACY COUNCIL
उत्तर प्रदेश फार्मेसी काउंसिल
- नमस्कार दोस्तों कुछ विद्यार्थी ने अपना ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन कराया था जब यह ऑनलाइन की सुविधा नहीं थी तो उन विद्यार्थियों को यह समस्या हो रही है कि अभी तक हमारा रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट बनकर क्यों नहीं आया और सबसे बड़ी समस्या है कि वह कैसे पता करें कि उनका काम कहां तक हो चुका है तो अब इंतजार खत्म हुआ उन विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है आप इस नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके स्लिप की सीरियल नंबर डालकर के आप अपना रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट स्टेटस देख सकते हैं और उसे ट्रैक कर सकते हैं
- जिन विद्यार्थियों ने अपना रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन कराया था वह अपना रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट भी डाउनलोड कर सकते हैं इस ऐप के माध्यम से और जिन्होंने ऑफलाइन कार्य कराया है पीसीआई से जाकर वह अपनी फाइल को ट्रैक कर सकते हैं इसके लिए आपको इस एप्स में एक छोटी सी पेमेंट करनी होगी जो मात्र ₹100 की है यह सिर्फ ट्रैक करने की फीस है
- यदि विद्यार्थी पीसीआई जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कराया होगा तब वहां पर सारा कार्य हो जाने के बाद आपको एक रिसीविंग दी जाती है उस रिसीविंग पर सीरियल नंबर लिखा होता है वह सीरियल नंबर डालकर आप अपने फाइल को ट्रैक कर सकते हैं इसकी ट्रैकिंग की फीस मात्र ₹100 है पेमेंट करने के बाद आप अपनी फाइल को ट्रैक कर सकते हैं जिससे आपको जानकारी हो सके कि आपका कार्य कहां तक पूर्ण हो चुका है और कितने दिन बाद आप का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट और ग्रीन बुक आपके घर आ जाएगी
- जिन विद्यार्थियों ने अपना ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन पीसीआई जाकर कराया होगा तो उन्हें 1550 की एक फिश रशीद रिसीविंग प्राप्त हुई होगी उस रिसीविंग की सीरियल नंबर डाल कर आप अपना स्टेटस प्रोग्रेस चेक कर सकते हैं

- यदि किसी को पेमेंट करने में या चेक करने में समस्या आ रही है तो नीचे दिए गए नंबर पर कॉल कर सकता है यह नंबर सुबह 10:00 से लगाकर 4:00 तक इसकी सारी सेवा चालू रहेंगी
Check Your PCI File Progress. Status – CLICK HERE
- अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए नंबर पर व्हाट्सएप 6393441547 कर सकते हैं आप हमें मेल भेज सकते हैं,techideas20@gmail.com
- 10:00 से 4:00 के बीच में आप कॉल कर सकते हैं और अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं- 6393441547
|
- कॉलेज अप्रूवल लेटर जो कि आप पीसीआई से यह किसी के पैसे निकलवा सकते हैं कॉलेज से भी निकलवा सकते हैं रजिस्ट्रेशन फीस रसीद अपॉइंटमेंट फीस रसीद की फोटो कॉपी एक फोटो हाई स्कूल इंटर की मार्कशीट की फोटो कॉपी स्टूडेंट कॉपी की फोटो कॉपी जब आपने हॉस्पिटल में ट्रेनिंग की होगी तो उसमें आपको कॉलेज की तरफ से चार पेपर दिए गए होंगे हॉस्पिटल कॉपी पीसीआई कॉपी इंस्टिट्यूट कॉपी स्टूडेंट कॉपी इनमें से हॉस्पिटल कॉपी हॉस्पिटल में ही जमा हो जाती है जहां पर आप ट्रेनिंग करते हैं वहां से आपको तीन कॉपी दी जाती है साइन मोहर करके चीफ फार्मासिस्ट के द्वारा जो कि आप कॉलेज लेकर जाते हैं कॉलेज में आपको इंस्टिट्यूट कॉपी जमा करनी होगी कॉलेज से आपको साइन मोहर करके दो कॉपी दी जाएंगी पीसीआई कॉपी स्टूडेंट कॉपी वह दो कॉपी लेकर आप पीसीआई जाएंगे वहां पर पीसीआई कॉपी ओरिजिनल लगेगी स्टूडेंट कॉपी की फोटो कॉपी लगेगी ओरिजिनल आप अपने पास रख सकते हैं
- नमस्कार दोस्तों हम आपको बता दें कि बहुत सारे विद्यार्थियों को अप्वाइंटमेंट डेट नहीं मिल पा रही है तो आप लोग एक ट्रिक के माध्यम से आप अपॉइंटमेंट स्लॉट बुक कर सकते हैं इसके लिए आपको क्या करना होगा आपको UTTAR PRADESH PHARMACY COUNCIL
पर जाना होगा वहां पर अपॉइंटमेंट स्लॉट बुक पर आपको 12:00 से 2:00 के बीच में ट्राई करना है रात के क्योंकि उस टाइम ही अपॉइंटमेंट आते हैं और चेंज भी होते हैं अगर स्लॉट खाली होगा तो आप लोग क्लिक करके स्लॉट बुक कर सकते हैं वरना इस टाइम अपॉइंटमेंट सारी बुक है कोई अपॉइंटमेंट सीट उपलब्ध नहीं है तो आप लोग रात के 12:00 से 2:00 के बीच में ट्राई करें 90 परसेंट विद्यार्थियों के स्लॉट बुक हो चुके हैं आप भी यह ट्राई जरूर करें धन्यवाद
- अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए नंबर पर व्हाट्सएप 6393441547 कर सकते हैं आप हमें मेल भेज सकते हैं,techideas20@gmail.com ROJGARTAK.COM
- 10:00 से 4:00 के बीच में आप कॉल कर सकते हैं और अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं- 6393441547
- उत्तर प्रदेश की पीसीआई फार्मेसी काउंसिल आफ इंडिया BTEUP यह आपकी लखनऊ में स्थित है लखनऊ के लेखराज मार्केट जिस की लोकेशन नीचे दी गई है MAP LOCATION
PCI

-
BOARD OF TECHNICAL EDUCATION , UTTAR PRADESH . CLICK HERE
|
यदि कोई विद्यार्थी ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन पीसीआई जाकर कराया था तो वह अपना ऑनलाइन स्टेटस कैसे चेक करें इसकी पूरी जानकारी नीचे दी गई है
जी हां अब आप घर बैठे आप अपना रजिस्ट्रेशन चेक कर सकते हैं इसके लिए आपको कुछ स्टेप फॉलो करना होगा इसकी जानकारी नीचे दी गई है
दोस्तों पहले पीसीआई में ऑनलाइन काम नहीं होता था पहले सारा काम ऑफलाइन होता था कॉलेज पास आउट करने के बाद आपको डायरेक्ट पीसीआई जाना होता था परंतु अब सरकार ने सब कुछ ऑनलाइन कर दिया है तो आप कॉलेज पास आउट करने के बाद रजिस्ट्रेशन कर आइए फिर अप्वाइंटमेंट डेट लीजिए और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करा कर आप अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं लेकिन कुछ विद्यार्थी ऐसे भी हैं जिन्होंने ऑफलाइन सारा काम कराया था तो उनकी मांग यह है कि वह अपना ऑनलाइन स्टेटस कैसे चेक कर सकते हैं जी हां हम आपको बता दें कि अब आप घर बैठे पीसीआई का ऑनलाइन स्टेटस चेक कर सकते हैं आपने काम ऑफलाइन कराया हो या ऑनलाइन आप इस लिंक पर क्लिक करके अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं इसके कुछ नियम है जो हम आपको बताते हैं वह नियम आप उपयोग करके आप अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं
सर्वप्रथम आपको पीसीआई की वेबसाइट पर आ जाना है और अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना है याद रहे आप वही मोबाइल नंबर डालें जो आपने रजिस्ट्रेशन करवाते समय मोबाइल नंबर दर्ज कराया था इसके बाद आपको ओटीपी डालकर एक पासवर्ड क्रिएट करना है पासवर्ड बन जाने के बाद आपको वापस पीसीआई की होम पेज पर आ जाना है और अपना मोबाइल नंबर पासवर्ड डालकर लॉगइन कर लेना है इसके बाद स्टेटस पर चेक करके आप अपने पीसीआई फार्म की पूरी जानकारी ले सकते हैं इस तरीके आप पूरा स्टेटस चेक कर सकते हैं
offline status check = CLICK|HERE
- यदि किसी भी प्रकार का आपका प्रश्न है तो आप हमें नीचे दिए गए कांटेक्ट नंबर पर कांटेक्ट कर सकते हैं व्हाट्सएप पर सकते हैं मेल कर सकते हैं हम आपके मेल का व्हाट्सएप का कॉल का मैसेज का जवाब जल्द ही देंगे
- अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए नंबर पर व्हाट्सएप 6393441547 कर सकते हैं आप हमें मेल भेज सकते हैं,techideas20@gmail.com ROJGARTAK.COM
- 10:00 से 4:00 के बीच में आप कॉल कर सकते हैं और अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं- 6393441547
|
Important documents PCI
महत्वपूर्ण दस्तावेज
- फर्स्ट ईयर मार्कशीट फाइनल मार्कशीट पीसीआई कॉपी कॉलेज अप्रूवल लेटर आधार कार्ड हाई स्कूल इंटर मार्कशीट फीस रशीद पीसीआई कॉपी ओरिजिनल लगेगी स्टूडेंट कॉपी की फोटो कॉपी लगेगी ओरिजिनल आप अपने पास रख सकते हैंअप्वाइंटमेंट फीस रसीद एक फोटो शपथ पत्र स्टूडेंट लेटर की फोटो कॉपी डिप्लोमा की फोटो कॉपी यदि डिप्लोमा नहीं है तो आप प्रोविजनल सर्टिफिकेट बनवा कर ले जा सकते हैं
- आपका प्रोविजनल सर्टिफिकेट 6 महीने मान्य होता है उसके बाद वह अमान्य हो जाता है प्रोविजनल सर्टिफिकेट में कॉलेज से डेट जरूर डलवा ले यदि आप भूल जाते हैं और उस पर डेट नहीं पढ़ी होगी तो आपका प्रोविजनल सर्टिफिकेट अमान्य माना जाएगा इस पर आप विशेष ध्यान दें
- जिनकी डेट हो चुकी है और उनके सर्टिफिकेट पर साइन मोहर हो चुके हैं लेकिन उस टाइम डिप्लोमा ना होने के कारण डिप्लोमा में पीछे मोहर साइन नहीं हुए उनका रजिस्ट्रेशन वेरीफिकेशन प्रोविजनल सर्टिफिकेट के द्वारा हो गया था तो वह अपना डिप्लोमा कॉलेज से प्राप्त करके पीसीआई ऑफिस जाकर किसी भी दिन अपने डिप्लोमा में साइन मोहर करा सकते हैं
|
इस वेबसाइट के पोर्टल पर आप चिकित्सक गवर्नमेंट भर्ती की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं

- अधिक जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट के पोर्टल पर जाकर चेक कर सकते हैं और आप हमारा ऐप डाउनलोड कर सकते हैं If you want to government jobs alerts and notification first, Download the RojgarTak android application.. सरकारी नौकरी से जुडी अपडेट सबसे पहले पाने के लिए डाउनलोड करे रोजग़ार तक एंड्राइड एप्प्स, अब प्ले स्टोर पर भी उपलब्ध– रोजगार तक ऐप = download

|
- डी फार्मा ,बी फार्मा ,एम फार्मा ,फार्मा डी ,नीट पॉलिटेक्निक इत्यादि इन सबके एडमिशन एंट्रेंस एग्जाम ,एग्जाम ,रिजल्ट ,एडमिट कार्ड सरकारी भर्ती एएनएम, जीएनएम ,और भी बहुत सारी भर्ती के बारे में आप जानकारी प्राप्त कर सकते हैं
- इस पोर्टल पर डी फार्मा ,बी फार्मा ,एम फार्मा की भर्ती लेटेस्ट आती हैं आप इस पर विजिट कर सकते हैं

- बीए बीएससी बीकॉम इत्यादि की भर्ती एंट्रेंस एग्जाम एग्जाम रिजल्ट एडमिट कार्ड आदि की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं

- इस वेबसाइट के पोर्टल पर आपको आने वाली भर्ती की शार्ट जानकारी मिल सकेगी और साथ ही साथ इस पोर्टल पर आप प्रधानमंत्री द्वारा कौन सी योजना किसानों के लिए जारी होगी इसकी जानकारी भी आप इस पोर्टल के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं
|
S.No. |
Services |
Fees Valid Through 01.07.2021 |
1 |
First/New Registration |
1500 |
2 |
Renewal |
1000 |
3 |
Late fee |
500 |
4 |
Transfer from other Council |
5000 |
5 |
Yearly Late fees |
100 |
6 |
Extra Qualification |
500 |
7 |
Duplicate Certificate |
1500 |
8 |
Duplicate Renewal card (Green Book) |
500 |
9 |
Restoration Charges |
1000 |
10 |
Restoration Charges Late Fees (5<years<10) |
500 |
11 |
Restoration Charges Late Fees (>10 years) |
1000 |
12 |
Name Change |
100 |
13 |
Address |
100 |
14 |
Good Standing Certificate |
5000 |
15 |
NOC |
1000 |
Clarification regarding TFW(Tuition Fee Waiver) Supernumerary seats. Click here.
Clarification on Clause 9 “Course of study” of Rules & Syllabus for the Bachelor of Pharmacy (B.Pharm) Course. Click here.
For 2022-2023 approval cycle- submission of statutory documents for consideration of approval u/s 12 of the Pharmacy Act, 1948. Click here.
To strictly follow the prescribed qualification for admission to pharmacy courses under the Pharmacy Act, 1948. Click here.
|
D Pharmacy Registration Form कैसे भरना है इसके बारे निचे दी गयी जानकारी पढ़े.
Pharmacy Online Registration कैसे करे और कहा अर्जी को जमा करे स्टेप बाय स्टेप फॉलो करे.
Pharmacy Online Registration & Document Verification.
- Online Cap Round Admission Registration 2021-22 Form भरने के लिए लिंक पर क्लिक करे.
- आप FC, Computer Centers और Self भी एप्लीकेशन कर सकते है.
- फार्मेसी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए New Registration पर क्लिक कीजिये.
- Candidature Type मे अगर आप Maharashtra\ UP के है तो Maharashtra State Candidate\ UP चुने नही तो Outside Maharashtra State Candidate चुने जो आपके लिए applicable हो.
- Proceed पर क्लिक करे.
Pharmacy Online Application Confirmation.
- As Per HSC Marksheet उमीदवार का पूरा नाम लीजिये,
- जरुरी सभी जानकारी भरिये जो निचे विडियो मे पूरा डेमो दिखाया गया है.
- Address, Mobile Number, Email आदि जानकारी भरिये,
- आपके मोबाइल पर OTP प्राप्त होगा वह दर्ज करिए.
- New Password बनाइये.
- Confirm Password भरिये.
- Submit पर क्लिक करना है.
Pharmacy Online Application Payment & Education Details.
- Cap Pharmacy online application form भरने के लिए D Pharm Application Fees Payment कीजिये,
- Handicap और Reservation Category के लिए ३०० रुपये होगा तथा Open Category के लिए ४०० रुपये है जो आपको ऑनलाइन पेमेंट करना है.
- आपके मोबाइल पर प्राप्त Application ID और जो पासवर्ड आपने New Registration करते वक़्त बनाया था वह Password दर्ज कर लॉग इन करे.
- सभी जरुरी दस्तावेज अपलोड करिए.
- Class 10th और Class 12th Details भरिये.
- कुछ बेसिक जानकारी और भरनी होगी वह भरिये.
- इस तरह से आप अपना d pharmacy online form भरे और उसकी प्रिंट करले.
|
|