UPPRPB यूपी पुलिस भर्ती 2021 : SI के 9534 पदों के लिए आज आवेदन की अंतिम तिथि |
![]() |
UPPRPB यूपी पुलिस भर्ती 2021 : SI के 9534 पदों के लिए आज आवेदन की अंतिम तिथिhttps://www.rojgartak.com/UP Police SI Recruitment 2021 : उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ( UPPRPB या UPPBPB ) की ओर से निकाली गई यूपी पुलिस में सब-इंस्पेक्टर (एसआई) की 9534 वैकेंसी के लिए आज (15 जून 2021) आवेदन की अंतिम तिथि है। अगर अभी भी किसी इच्छुक उम्मीदवार ने आवेदन नहीं किया है तो वह फौरन आवेदन करें। पहले अंतिम तिथि 30 मई थी लेकिन यूपीपीआरपीबी ने अंतिम तिथि 16 दिन बढ़ाते हुए अब 15 जून 2021 तय कर दी थी यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर नोटिस जारी कर कहा था कि कोविड-19 महामारी व लॉकडाउन होने, सायबर कैफ बंद होने आदि कारणों से भर्ती के लिए आवेदन करना चाह रहे अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र भरे जाने के लिए जरूरी प्रमाणपत्र बनवाने में समस्याएं आ रही हैं। उनकी दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए बोर्ड ने आवेदन की अंतिम तिथि 16 दिन और बढ़ाते हुए 15 जून 2021 किए जाने का निर्णय लिया है। एसआई के कुल 9534 पदों में 3613 पद अनारक्षित हैं। 902 पद ईडब्ल्यूएस, 2437 पद ओबीसी, 1895 एससी, 180 एसटी वर्ग के लिए आरक्षित हैं। यहां जानें भर्ती से जुड़ी जरूरी डिटेल – एसआई के 9534 रिक्त पदों में नागरिक पुलिस में 9027, प्लाटून कमांडर पीएसी में 484 और अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के 23 पद हैं। योग्यता आयु सीमा – 21 से 28 वर्ष। इस भर्ती के वही उम्मीदवार आवेदन कर सकता है जिसका जन्म 02 जुलाई 1993 से पहले और 01 जुलाई 2000 के बाद न हुआ हो। उत्तर प्रदेश के एससी, एसटी, ओबीसी वर्ग को आयु सीमा में 5-5 वर्ष की छूट दी जाएगी। वेतनमान – 9300- 34800 व ग्रेड पे – 4200 रुपये कद-काठी संबंधी योग्यता सीना महिलाओं के लिए वजन कैसे होगा चयन लिखित परीक्षा का पैटर्न लिखित परीक्षा में पास अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। शारीरिक दक्षता परीक्षा केवल क्वालिफाइंग होगी। शारीरिक दक्षता परीक्षा आवेदन फीस फाइनल मेरिट हर बार की तरह लाखों अभ्यर्थी इसके लिए आवेदन करेंगे, ऐसे में जाहिर है कई उम्मीदवारों के मार्क्स में टाई होगा। आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को सबसे पहले लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) के लिए बुलाया जाएगा। जो पीईटी में सफल होंगे, उन्हें लिखित परीक्षा में प्राप्त मार्क्स के आधार पर फाइनल मेरिट में जगह मिलेगी। अगर फाइनल मेरिट में दो या उससे अधिक अभ्यर्थियों के मार्क्स समान आते हैं तो किसका चयन होगा? किसे मेरिट में ऊपर रखा जाएगा? इसके लिए यूपीपीआरपीबी ने तीन नियम बनाए हैं। इन नियमों पर खरा उतरने वाले अभ्यर्थी को मेरिट में ऊपर रखा जाएगा। UP Police SI 9534 Vacancy Notification 2021रूल नंबर – 1 अगर ऊपर दी गई योग्यता रखने वाले व्यक्ति को वरीयता दी जाएगी। अगर किसी व्यक्ति के पास ऊपर में से एक से अधिक योग्यता है तो उसकी योग्यता कोई एक ही मानी जाएगी। रूल नंबर 2 – अगर अब फैसला नहीं होता है तो अधिक आयु वाले अभ्यर्थी को वरीयता दी जाएगी। रूल नंबर 3 – 10वीं के सर्टिफिकेट में जो अभ्यर्थी का नाम होगा, उसके नाम के पहले अंग्रेजी अक्षर के अनुसार वरीयता दी जाएगी। जिसका अंग्रेजी अक्षर वर्णमाला में पहले आएगा, उसे वरीयता दी जाएगी। |
|
facebook.com | instagram.com | Twitter.com | YouTube channel | Telegram.com |