कोरोना की दूसरी लहर का असर कम होने के बाद उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने भर्ती परीक्षाएं कराने की तैयारी शुरू कर दी है। इस क्रम में आयोग ने गुरुवार को भर्ती परीक्षाओं का संशोधित कैलेंडर जारी कर दिया। कोरोना के कारण आयोग ने अप्रैल से जून के बीच होने वाली पांच बड़ी भर्ती परीक्षाओं को स्थगित कर दिया था। संशोधित कैलेंडर में इन पांच समेत कुल 14 भर्ती परीक्षाएं शामिल की गई हैं।
प्रशासनिक सेवा की राज्य की सबसे बड़ी पीसीएस 2021 की प्रारंभिक परीक्षा 24 अक्तूबर को होगी जबकि इसकी मुख्य परीक्षा जनवरी 2022 में आयोजित की जाएगी। बता दें कि आपके अपने अखबार ‘हिन्दुस्तान’ के गुरुवार के अंक में समाचार श्रृंखला खुले रोजगार की राह के तहत अनलॉक के बाद आयोग की भर्ती परीक्षाएं शुरू कराने की प्रतियोगी छात्रों की मांग पर खबर प्रकाशित की गई थी। आयोग की जो पांच भर्ती परीक्षाएं स्थगित की गई हैं, उनमें 2777 पद हैं। इन भर्तियों के लिए 13 लाख आवेदन आयोग को मिले हैं।
फरवरी छोड़ अप्रैल तक हर माह होगी परीक्षा
आयोग ने जुलाई से अप्रैल तक होने वाली भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर घोषित किया है। खास बात यह है कि इन दस माह में फरवरी को छोड़ शेष नौ माह में हर माह आयोग की कोई न कोई परीक्षा प्रस्तावित की गई है। 25 जुलाई को यूनानी चिकित्साधिकारी स्क्रीनिंग परीक्षा 2018 के साथ आगाज होगा। अगस्त, सितंबर में एक-एक, अक्तूबर, नवंबर, दिसंबर और जनवरी में दो-दो भर्ती परीक्षाएं होंगी। मार्च में एक और अप्रैल में दो भर्ती परीक्षा आयोजित की जाएगी।
स्टाफ नर्स 2021 की नई परीक्षा
स्टाफ नर्स (पुरुष-महिला) परीक्षा 2021 को संशोधित कैलेंडर में नई परीक्षा के रूप में शामिल किया गया है, जबकि पूर्व घोषित कैंलेंडर में यह परीक्षा नहीं थी।
परीक्षा का नाम तिथि
1.यूनानी चिकित्सा अधिकारी (स्क्रीनिंग) परीक्षा 2018 – 25 जुलाई
2.सम्मिलित राज्य कृषि सेवा (प्रा.) परीक्षा 2020 – 1 अगस्त
3.प्रवक्ता (पुरुष-महिला) राजकीय इंटर कॉलेज (प्रा.) परीक्षा 2020- 19 सितंबर
4.स्टाफ नर्स (पुरुष-महिला) परीक्षा 2021 – 3 अक्तूबर
5.पीसीएस, एसीएफ/आरएफओ प्री परीक्षा 2021 – 24 अक्तूबर
6.संभागीय निरीक्षक (प्राविधिक) परीक्षा 2020 – 21 नवंबर
7.सम्मिलित राज्य कृषि सेवा (मुख्य) परीक्षा 2020 – 26 नवंबर से
8.समीक्षा अधिकारी-सहायक समीक्षा अधिकारी प्री परीक्षा 2021- 5 दिसंबर
9.प्रवक्ता (पुरुष/महिला) राजकीय इंटर कॉलेज मुख्य परीक्षा 2020- 19 दिसंबर
10.प्रधानाचार्य श्रेणी-दो/उप प्रधानाचार्य/सहायक निदेशक स्क्रीनिंग परीक्षा 2019 – 9 जनवरी
11.पीसीएस मेंस 2021 28 जनवरी से
12.एसीएफ/आरएफओ मेंस 2021 – 7 मार्च से
13.प्रवक्ता राजकीय डिग्री कॉलेज (स्क्रीनिंग) परीक्षा 2020 – 3 अप्रैल
14.समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी मेंस 2021- 10 अप्रैल से