UPPSC Lecturer Recruitment 2020: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से राजकीय इंटर कॉलेज में विविध विषयों के 1473 प्रवक्ता पदों पर मंगलवार से आवेदन शुरू हो गया है। 1473 रिक्त पदों में 991 पद पुरुष एवं 482 पद महिला संवर्ग के लिए है। आयोग की ओर से नोटिफिकेशन अधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जारी कर दिया गया है। इन रिक्त पदों पर सिर्फ ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार्य किए जाएंगे।
आयोग की ओर से होने वाली भर्ती प्रक्रिया में भी बदलाव किया गया है। इन भर्तियों में सिर्फ प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा का आयोजन होगा। मुख्य परीक्षा के नम्बर के आधार पर ही अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। आयोग सचिव जगदीश ने बताया कि अभी तक राजकीय इंटर कॉलेजों में प्रवक्ता पदों पर भर्ती प्रक्रिया में साक्षात्कार भी होते थे। लेकिन इस भर्ती में साक्षात्कार नहीं होंगे। मुख्य परीक्षा के अंकों की मेरिट के आधार पर चयन किया जाएगा।
प्रवक्ता पदों के लिए ऑनलाइन फीस जमा करने की अन्तिम तिथि 18 जनवरी 2021 एवं ऑनलाइन आवेदन सबमिट करने की अन्तिम तिथि 22 जनवरी 2021 निर्धारित की गई। आयोग सचिव जगदीश ने बताया कि अभ्यर्थी की आयु एक जुलाई 2020 को 21 से 40 वर्ष के बीच होना चाहिए। दिव्यांगजन अभ्यर्थी की आयु 55 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
किसी वर्ग में कितने पद
1473 रिक्त पदों में से 991 पद पुरुष संवर्ग के हैं। इनमें से 400 पद अनारक्षित, 98 पद ईडब्लूएस, अन्य पिछ़डा वर्ग के 265, अनुसूचित जाति के लिए 210 एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 18 पद हैं। इस क्रम में महिला संवर्ग के 482 पदों में 203 पद अनारक्षित, ईडब्लूएस के 42, अन्य पिछड़ा वर्ग के 130, अनुसूचित जाति के 101 एवं अनुसूचित जनजाति के लिए 6 पद आरक्षित हैं।
यहां देखें/डाउनलोड करें पूरा नोटिफिकेशन–UPPSC Lecturer Recruitment 2020 Notification
जीव विज्ञान और गणित में सबसे ज्यादा पद
आयोग की ओर से विषय और रिक्त पदों का विवरण जारी कर दिया गया है। पुरुष संवर्ग में सबसे ज्यादा पद जीव विज्ञान में 137 पद रिक्त हैं। वहीं महिला संवर्ग में सबसे ज्यादा पद गणित विषय के 137 पद रिक्त हैं। पुरुष संवर्ग 991 पदों के अन्तर्गत हिन्दी में 98, अंग्रेजी में 100, भौतिक विज्ञान में 105, रसायन विज्ञान में 106, जीवन विज्ञान में 137, गणित में 132, संस्कृत में 46, अर्थशास्त्र में 56, नागरिक शास्त्र के 47, भूगोल में 60, इतिहास में 42, समाजशास्त्र में 30, शिक्षा शास्त्र में 1, उर्दू में 20 एवं वाणिज्य विषय में 11 पद प्रवक्ता पद रिक्त हैं। महिला संवर्ग के 482 रिक्त पदों में हिन्दी के 21, अंग्रेजी के 22, भौतिक विज्ञान में 57, रसायन विज्ञान में 59, जीव विज्ञान में 91, गणित में 137, संस्कृत में 13, अर्थशास्त्र में 10, नागरिक शास्त्र में 15, भूगोल में 14, इतिहास में 15, समाज शास्त्र में 8, शिक्षाशास्त्र 4, उर्दू में 5, वाणिज्य में 1 एवं गृह विज्ञान विषय के 10 पद रिक्त हैं।
आवेदन शुल्क विवरण
-अनारक्षित, ईडब्लूएस, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए परीक्षा शुल्क 100 एवं 25 रुपए ऑनलाइन प्रक्रिया शुल्क
-अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के लिए परीक्षा शुल्क 40 एवं 25 रुपये ऑनलाइन प्रक्रिया शुल्क
-दिव्यांगजन अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा शुल्क शून्य ऑनलाइन प्रक्रिया शुल्क 25 रुपए
– भूतपूर्व सैनिक के लिए परीक्षा शुल्क 40 एवं 25 रुपए ऑनलाइन प्रक्रिया शुल्क