UPPSC PCS 2021 : यूपीपीएसी पीसीएस के आवेदन में 11889 अभ्यर्थियों की फोटो में गलती, 17 मार्च तक करें सुधार

UPPSC PCS 2021 : यूपीपीएसी पीसीएस के आवेदन में 11889 अभ्यर्थियों की फोटो में गलती, 17 मार्च तक करें सुधार

  1.  UPPSC PCS 2021 : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की सम्मिलित राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस 2021) प्रारंभिक परीक्षा के लिए 11889 अभ्यर्थियों के ऑनलाइन आवेदन में गलती है। इन अभ्यर्थियों ने या तो फोटो पर हस्ताक्षर नहीं किया है या फोटो अमान्य है या फिर निर्धारित प्रोफॉर्मा पर अपलोड नहीं की गई है। आयोग ने इन अभ्यर्थियों की सूचना अपनी वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर अपलोड करते हुए 10 से 17 मार्च तक सही फोटो व हस्ताक्षर पुनः अपलोड करने का अंतिम अवसर प्रदान किया है।

    परीक्षा नियंत्रक अरविन्द कुमार मिश्र के अनुसार नियत तिथि के बाद इसके लिए कोई अवसर नहीं मिलेगा और न ही इस सम्बन्ध में किसी प्रत्यावेदन पर विचार किया जाना सम्भव होगा। गौरतलब है कि अंतिम तिथि 5 मार्च तक 6,91,173 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था।

    पीसीएस 19 के 50 चयनितों का अभिलेख सत्यापन 15 व 16 को
    पीसीएस 2019 के अंतिम परिणाम में चयनित 50 अभ्यर्थियों के अभिलेखों का सत्यापन उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में 15 व 16 मार्च को होगा। एकाउंट्स एवं ऑडिट ऑफिसर मंडी परिषद के 10, विधि अधिकारी पीडब्ल्यूडी के 18 व भू एवं खनन विभाग के एक, वरिष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक के 11 व वेटेनरी कल्याण अधिकारी के 11 अभ्यर्थियों को बुलाया गया है।




Copyright © 2018-2025 RojgarTak.com All Rights Reserved |