संयुक्त सचिव लखनलाल शिवहरे के अनुसार परीक्षा 11 से 1 बजे तक एक सत्र में होगी। परीक्षा में 150 वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे। इनमें सामान्य अध्ययन के 30 और निर्धारित विषय से 120 प्रश्न एक-एक अंकों के पूछे जाएंगे। परीक्षा से संबंधित पाठ्यक्रम आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। आवेदन की अंतिम तिथि 1 नवंबर 2018 तक सभी अर्हता रखने वाले अभ्यर्थी ही परीक्षा में सम्मिलित हों। यदि किसी समय या स्तर पर ये पता चलता है कि अभ्यर्थी अर्हता नहीं रखता तो उसका अभ्यर्थन निरस्त कर दिया जाएगा।
आवेदन के पौने तीन साल बाद होगी परीक्षा
यूनानी चिकित्साधिकारी के 25 पदों पर भर्ती का इंतजार कर रहे तकरीबन 50 हजार अभ्यर्थियों को पौने साल बाद परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा। आयोग ने 1 नवंबर 2018 तक ऑनलाइन आवेदन लिए थे और परीक्षा 25 जुलाई को पौने तीन साल बाद होगी।