Name of Post: |
UPPSC Technical Education Teaching Service Form Status 2021 / Re Upload Photo Signature |
Post Date : | NA |
Post Update Date : | 23 October 2021 | 10:43 AM |
Short Information : | Uttar Pradesh Public Service Commission has released the application status for the recruitment of advertisement number A-7/E-1/2021 Technical Education Teaching Service Exam 2021. All the candidates who have registered in this recruitment should check their form status immediately and correct the candidates in whose application the Commission has raised objections before the last date 29 October 2021. Whose link is available on Rojgartak |
Uttar Pradesh Public Service Commission (UPPSC)
|
Important Dates
|
Application Fee
|
UPPSC Technical Education Teacher Services Vacancy Details UPPSC Technical Education Teaching Services Enrolled Candidate Can Check the Status. |
Exam Name |
Total Post |
Eligibility for Check UPPSC Status |
|||
UPPSC Technical Education Various Post Exam 2021 |
1370 |
|
Related Post |
Why to Check UPPSC Technical Education Exam 2021 Form Status
|
How to Check UPPSC Form Status 2021
|
Some Useful Important Links |
|||||
Check Form Status |
Click Here |
||||
Download Notice |
Click Here |
||||
Join Our Telegram Page |
Click Here |
||||
For Vacancy Details |
Click Here |
||||
UPPSC Official Website |
Click Here |
UPPSC Technical Education Teacher Service full Informationप्रयागराज [राज्य ब्यूरो]। UPPSC Recruitment: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने प्राविधिक शिक्षा विभाग (डिप्लोमा सेक्टर) के अंतर्गत राजकीय पालीटेक्निक संस्थाओं में प्रधानाचार्य व प्रवक्ता की 1370 पदों की भर्ती निरस्त कर दी है। इस भर्ती का विज्ञापन 2017-18 में जारी किया गया था। इस भर्ती के लिए डेढ़ लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। आल इंडिया काउंसिल आफ टेक्निकल एजुकेशन की नियमावली में बदलाव हुआ है। इसके मद्देनजर शासन ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग को भर्ती निरस्त करके नई नियमावली के अनुसार विज्ञापन निकालने का निर्देश दिया है। मंगलवार को आयोग ने भर्ती निरस्त कर सप्ताह भर के अंदर नए सिरे से विज्ञापन जारी करने का निर्णय लिया है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने प्राविधिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत राजकीय पालीटेक्निक संस्थाओं में प्रधानाचार्य व प्रवक्ता के अलग-अलग वर्गों की भर्ती निकाली थी। आयोग के सचिव जगदीश का कहना है कि भर्ती का नया विज्ञापन एक सप्ताह के अंदर जारी करने का लक्ष्य है। जिन अभ्यर्थियों ने पहले आवेदन किया है, उन्हें छूट नहीं मिलेगी। उन्हें भी नए सिरे से आवेदन करना होगा। उन्हें आवेदन शुल्क में छूट मिलेगी या नहीं, इसे विज्ञापन में स्पष्ट किया जाएगा। यह है पदों की स्थिति : प्राविधिक शिक्षा विभाग (डिप्लोमा सेक्टर) के अंतर्गत राजकीय पालीटेक्निक संस्थाओं में प्रधानाचार्य के 13 पदों की भर्ती निकली थी। इसके अलावा अन्य पद विभिन्न विषयों में प्रवक्ता के थे। इस तरह प्रवक्ता के लिए यांत्रिक अभियंत्रण में 261, विद्युत अभियंत्रण में 230, सिविल अभियंत्रण में 133, इलेक्ट्रानिक अभियंत्रण में 120, केमिकल अभियंत्रण में 39, कंप्यूटर में 132, पेंट टेक्नोलाजी में 11, टेक्सटाइल टेक्नोलाजी में 33, टेक्सटाइल डिजाइन में पांच, टेक्सटाइल (डिजाइन प्रिंटिंग) में पांच, कारपेट टेक्नोलाजी में 19, लेदर टेक्नोलाजी में पांच, प्लास्टिक मोल्ड टेक्नोलाजी में दो, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (इंडस्ट्रियल कंट्रोल विशि.) में एक, डेरी इंजीनियरिंग में छह, आर्कीटेक्चर में तीन, आटो अभियंत्रण में तीन, टेक्सटाइल केमिस्ट्री में दो, टेक्सटाइल इंजीनियरिंग में छह, फार्मेसी में 20, गणित में 53, भौतिकी में 53, रसायन में 53 और अंग्रेजी विषय में 53 पदों की भर्ती थी। UPPSC: प्राविधिक शिक्षा विभाग के लिए प्रवक्ता भर्ती का फाइनल रिजल्ट जारीUPPSC Lecturer Recruitment Result: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने प्राविधिक शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश के अंतरगत होने वाली प्रवक्त भर्ती (विद्युत अभियंत्रण) के 80 पदों का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। यूपीपीएससी की प्रवक्ता भर्ती 2015 में भाग लेने वाले अभ्यर्थी अब फाइनल रिजल्ट और चयनित अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट देख सकते हैं। लोक सेवा आयोग की ओर से जारी ताजा नोटिफिकेशन के अनुसार, प्रवक्ता के कुल 40 पदों में 40 पद अनारक्षित, 21 पद उत्तर प्रदेश के अन्य पिछड़ा वर्ग, 17 पद उत्तर प्रदेश के अनुसूचित जाति, 02 पद अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं। क्षैतिज आरक्षण के तहत 16 पद महिलाओं, 01 पद स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रित (डीएफएफ) तथा 02 पद समके दिव्यांगजन के लिए आरक्षित हैं। यूपीपीएससी की सीधी भर्ती द्वारा नियमित चयन के लिए आयोग द्वारा 18, 19, 20, 24, 25, 26, 27 नवंबर और 01, 02, 03 व 04 दिसंबर 2020 आयोजित साक्षात्कार में जिन अभ्यर्थियों को योग्य पाया गया उनकी उनके नुक्रमांक व नाम अब आयोग की वेबसइट uppsc.up.nic.in पर देखे जा सकते हैं। अभ्यर्थी अपना रिजल्ट यहां दिए डायरेक्ट लिंक पर भी देख सकते हैं- UPPSC Lecturer Recruitment Result |