UPRTOU Exam 2021: राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय की अंतिम वर्ष व सेमेस्टर की परीक्षाएं तीन अगस्त से |
![]() |
UPRTOU Exam 2021: राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय की अंतिम वर्ष व सेमेस्टर की परीक्षाएं तीन अगस्त सेRojgartakUPRTOU Exam 2021: उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के अंतिम सेमेस्टर व अंतिम वर्ष की परीक्षाएं 3 अगस्त से शुरू होंगी। परीक्षाएं 14 अगस्त तक चलेंगी। विश्वविद्यालय ने विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया है। परीक्षा में तकरीबन 60 हजार शिक्षार्थी शामिल होंगे। ज्ञात हो कि अंतिम सेमेस्टर और अंतिम वर्ष के शिक्षार्थियों को छोड़कर सभी को प्रोन्नत कर दिया गया था। कुलपति प्रो. सीमा सिंह ने बताया कि सेमेस्टर और वार्षिक पद्धति के अंतर्गत संचालित सभी प्रमाण पत्र, डिप्लोमा, स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के अंतिम सेमेस्टर और अंतिम वर्ष की परीक्षाएं कराने का निर्णय लिया गया था। शेष सेमेस्टर के शिक्षार्थियों को अगले सेमेस्टर में प्रोन्नत कर दिया गया। इसके अलावा स्नातक द्वितीय वर्ष के ऐसे शिक्षार्थी, जिन्हें प्रथम वर्ष में प्रोन्नत किया गया था और परिणाम द्वितीय वर्ष के अंक पर निर्धारित किया जाना था, ऐसे शिक्षार्थियों की भी परीक्षाएं कराई जाएंगी। परीक्षाएं बहुविकल्पीय एवं ओएमआर आधारित प्रश्नपत्र के माध्यम से कराई जाएंगी। प्रश्नपत्रों की समयावधि डेढ़ घंटे रखी गई है। कोरोना संक्रमित परीक्षार्थी बगैर शुल्क के दोबारा दे सकेगा परीक्षा |
|
Windows Apps |
YouTube channel | Telegram | Android App |