UPSC ESE Mains 2020: संघ लोक सेवा आयोग में (UPSC) 347 पदों पर भर्ती के लिए होने वाली यूपीएससी इंजीनियरिंग सर्विसेस एग्जाम मेंस 2020 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं। यूपीएससी ईएसई 2020 मेंस में भाग लेने वाले अभ्यर्थी अब आयोग की वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
यूपीएससी ईएसई 2020 मेंन के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 05 जनवरी 2021 है। ऐसे में आवेदकों को सलाह है कि वे अपना रजिस्ट्रेशन 5 जनवरी से पहले ही करा लें। इस परीक्षा के लिए वही अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं जिन्हें यूपीएससी ईएसई प्री परीक्षा में सफलता मिली है।
यूपीएससी की यह परीक्षा 347 पदों को भरने के लिए आयोजित की जा रही है। इन कुल रिक्तियों में 147 पद सिविल इंजीनियरिंग के लिए, 85 इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकॉम्युनिकेश इंजीनियरिंग, 74 पद इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और 41 पद मैकेनिकल इंजीनियरिग के लिए निर्धारित हैं।
यूपीएससी इंजीनियरिंग सर्विसेस परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाएगी। पहले चरण में प्रारंभिक परीक्षा, दूसरे चरण में मेन परीक्षा और तीसरे चरण में व्यक्तित्व परीक्षण (Personality Test) होगा।
ईएसई परीक्षा का विवण व अन्य डिटेल्स के लिए देखें पूरा UPSC ESE mains 2020 Notification
Direct link to apply for UPSC Engineering Services 2020.