UPSC CDS Notification 2021 : यूपीएससी सीडीएस का नोटिफिकेशन जारी, इंडियन आर्मी, नेवी और एयरफोर्स में 339 भर्तियां |
![]() |
UPSC CDS Notification 2021 : यूपीएससी सीडीएस का नोटिफिकेशन जारी, इंडियन आर्मी, नेवी और एयरफोर्स में 339 भर्तियां👉 Rojgartak 👈UPSC CDS II Notification 2021 : संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज एग्जामिनेशन (सीडीएस)-II 2021 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आर्मी, नेवी, एयरफोर्स में कुल 339 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। चयनित होने वाले उम्मीदवारों को प्रशिक्षण के लिए संबंधित अकादमियों में भेजा जाएगा। आयोग ने इन पदों के लिए महिलाओं और पुरुषों से आवेदन मांगे हैं। योग्य और इच्छुक अभ्यर्थियों को इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। upsconline.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 अगस्त (शाम 6 बजे) 2021 है। एकेडमी के अनुसार रिक्तियों का विवरण ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी (ओटीए), चेन्नई (पुरुष) पद : 169 – ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी , ओटीए, चेन्नई (महिला) पद : 16 आयु सीमा शैक्षणिक योग्यता चयन फीस 👉 पूरा नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 👉 ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां क्लिक करें |
👍 सब्सक्राइब करें रोजग़ारतक.कॉम का डेली जॉब न्यूज़लेटर 👍 |
Windows Apps |
YouTube channel | Telegram | Android App |