UPSC Recruitment 2021 : यूपीएससी ने निकाली प्रिंसिपल के 363 पदों पर भर्ती, रीओपन की एप्लीकेशन विंडो |
![]() |
UPSC Recruitment 2021 : यूपीएससी ने निकाली प्रिंसिपल के 363 पदों पर भर्ती, रीओपन की एप्लीकेशन विंडोRojgartakUPSC Principal Recruitment 2021 : संघ लोक सेवा आयोग ( यूपीएससी ) ने अप्रैल माह में प्रिंसिपल के 363 पदों पर निकाली भर्ती की एप्लीकेशन विंडो रीओपन कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार upsconline.nic.in पर जाकर 29 जुलाई तक इसके लिए एप्लाई कर सकते हैं। आयोग की सीधी भर्ती के जरिए दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग में प्रिंसिपल के 363 पद भरे जाने है। रोजगार समाचार में यह विज्ञापन 24 अप्रैल को प्रकाशित किया गया था लेकिन आयोग ने देश में कोविड-19 महामारी की भयावह स्थिति के चलते भर्ती प्रक्रिया स्थगित कर दी थी। आयोग ने कहा था कि भर्ती प्रक्रिया बाद में शुरू होगी। नया नोटिफिकेशन भी बाद में जारी होगा। शैक्षणिक योग्यता – मास्टर डिग्री, बैचलर ऑफ एजुकेशन की डिग्री, एवं दस साल का टीचिंग अनुभव (वाइस प्रिंसिपल / पोस्ट ग्रेजुएट टीचर / ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर) होना चाहिए। आयु की अधिकतम सीमा – 50 वर्ष नोटिफिकेशन देखने के लिए क्लिक करें वेतनमान – लेवल -12 ग्रुप ए गजटेड, नॉन मिनिस्ट्रियल आवेदन शुल्क – जनरल, ओबीसी व ईडब्ल्यूएस – 25 रुपये |
|
Windows Apps |
YouTube channel | Telegram | Android App |