UPSESSB Principal Recruitment 2021: उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद ने प्रदेश भर के सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में रिक्त चल रहे प्रधानाचार्यों के 80 फीसदी पदों पर कार्यरत तदर्थ प्रधानाचार्यों को तत्काल अध्यादेश लाकर विनियमित करने की मांग फिर तेज कर दी है। परिषद ने उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड पर उदासीनता का आरोप लगाते हुए पठन पाठन को प्रभावित करने के लिए जिम्मेदार ठहराया है।
परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष ब्रजेश शर्मा ने 2013 में विज्ञापित नियुक्तियों के सापेक्ष मांगे गए आवेदनों का रिकॉर्ड गायब हो जाने पर चिंता व अफसोस जाहिर किया है। उन्होंने कहा है कि अब चयन बोर्ड के पास 2013 का विज्ञापन निरस्त करने के अलावा कोई अन्य विकल्प शेष नहीं रह गया है। रिकॉर्ड न होने पर अभ्यर्थी न्यायालय का रुख कर सकते हैं जिससे यह नियुक्तियां अधर में लटक जाएंगी।परिषद के प्रांतीय संयोजक डॉ. विश्वनाथ दुबे ने कहा कि इस समस्या का एकमात्र हल, तदर्थ प्रधानाचार्यों का विनियमितीकरण ही है। महामंत्री डॉ. मनोज कुमार व प्रदेश प्रवक्ता सुनील मिश्र ने कहा कि यदि सरकार चयन बोर्ड से समयान्तर्गत काम नहीं ले पा रही है तो पठन पाठन को बनाए रखने के लिए सभी प्रधानाचार्यों का विनियमितीकरण ही एक मात्र समाधान है।