उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग होम्योपैथिक फार्मासिस्ट के 420 पदों पर भर्ती के लिए 16 से 20 मार्च तक प्रमाण पत्रों सत्यापन कराएगा। आयोग के सचिव आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने इस संबंध में शनिवार को आदेश जारी कर दिया है।
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के कार्यालय पिकप भवन तीसरा तल विभूति खंड गोमती नगर में प्रमाण पत्रों का मिलान रोजना तीन पालियों में किया जाएगा। पहली पाली सुबह 10 बजे, दूसरी अपराह्न 12 बजे और तीसरी पाली में अपराह्न तीन बजे अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। पहले चार दिन 90-90 अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों का मिलान होगा और अंतिम दिन पहली और दूसरी पाली में 60 अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों का मिलान होगा।
आयोग की वेबसाइट http://upsssc.gov.in पर प्रमाण पत्र सत्यापन परिपत्र अपलोड कर दिया गया है। कोविड या फिर अन्य किसी कारण अनुपस्थित रहने वालों को 20 मार्च को आयोग की अनुमति पर शामिल होने का मौका दिया जाएगा।