उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने सम्मिलित अवर अधीनस्थ सेवा (सामान्य चयन) के 641 पदों पर भर्ती के लिए साक्षात्कार कार्यक्रम जारी कर दिया है। साक्षात्कार 1 से 24 दिसंबर तक पिकप भवन तीसरा तल विभूति खंड गोमती नगर स्थित आयोग के कार्यालय में होगा। आयोग के सचिव आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने मंगलवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। इसके मुताबिक दो पालियों में साक्षात्कार होगा। पहली पाली के लिए 10 बजे और दूसरी पाली में 1 बजे पहुंचने का समय रखा गया है। प्रत्येक पाली में 60-60 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया है।
अभ्यर्थी साक्षात्कार के लिए आयोग की वेबसाइट http://upsssc.gov.in से साक्षात्कार पत्र लोड करेंगे। अनारक्षित व अन्य पिछड़ा वर्ग 60-60 रुपये, अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों को 20-20 रुपये ऑनलाइन साक्षात्कार शुल्क जमा करना होगा। इस शुल्क को जमा करने के बाद ही अभ्यर्थी साक्षात्कार प्रपत्र डाउनलोड कर सकेगा। जिनके प्रमाण पत्रों का मिलन नहीं हुआ है, उन्हें इसे कराना होगा। इसलिए अभ्यर्थियों को इसे अपने साथ लाना होगा। साक्षात्कार के समय अभ्यर्थियों को विभागों के आवंटन के लिए वरीयता प्रपत्र भरकर देना होगा। अभ्यर्थियों की मेरिट व वरीयता को देखते हुए विभाग आवंटन के संबंध में फैसला होगा। साक्षात्कार के दौरान कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करना होगा।