UPSSSC ARO and ASO Exam date : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ( यूपीएसएससी ) ने असिस्टेंट स्टैटिस्टिक्स ऑफिसर (एएसओ) और असिस्टेंट रिसर्च ऑफिसर (एआरओ) के पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा तिथि घोषित कर दी है। एएसओ व एआरओ पद के लिए भर्ती परीक्षा का आयोजन 8 मई को किया जाएगा। इस भर्ती परीक्षा के जरिए 904 रिक्त पदों को भरा जाएगा।
यूपीएसएससी ने वर्ष 2019 में सहायक सांख्यिकीय अधिकारी एवं सहायक शोध अधिकारी सामान्य चयन के लिए आवेदन लिए थे। आयोग ने कहा है कि एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तिथि के बारे में अलग से सूचित किया जाएगा।
कुल 904 पदों में असिस्टेंट रिसर्च ऑफिसर के 281 और असिस्टेंट स्टैटिस्टिक्स ऑफिसर के 623 पद हैं। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होगी। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए चौथाई अंक काटा जाएगा।