UPTET से पहले हो सकती है 1894 पदों पर शिक्षक भर्ती परीक्षा

UPTET से पहले हो सकती है 1894 पदों पर शिक्षक भर्ती परीक्षा

  • अशासकीय सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों में 1894 शिक्षकों की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा यूपी-टीईटी से पहले होने के आसार हैं। परीक्षा नियामक अधिकारी कार्यालय को ही दोनों परीक्षाएं करानी हैं। यूपी -टीईटी के लिए प्राधिकारी की ओर से दो बार प्रस्ताव शासन को भेजा जा चुका है लेकिन मंजूरी नहीं मिल सकी है।  इस बीच हाई कोर्ट में चल रहे एक मामले के क्रम में सरकार ने शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए  कार्यकारी निर्देश 18 जनवरी को जारी कर दिए।

    UPTET 2020: टीईटी 7 मार्च को प्रस्तावित, अनुमति का इंतजार, कोरोना के कारण 2020 में नहीं हो सकी UPTET परीक्षा

    सूत्रों की मानें तो सरकार का जोर पहले शिक्षक बर्ती परीक्षा कराने पर है। पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी होने से पहले यदि शासनादेश जारी हो गया तो अप्रैल मई में परीक्षा कराई जा सकती है। परीक्षा संस्था ने कुछ बिंदुओं पर सरकार से मार्गदर्शन भी मांगा है।

    UPTET 2020 – 2021 : यूपीटीईटी में NIOS से DELEd करने वालों को नहीं मिलेगा मौका




Copyright © 2018-2025 RojgarTak.com All Rights Reserved |