उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद ने यूटीईटी का परीक्षाफल जारी कर दिया है। बोर्ड की वेबसाइट पर अभ्यर्थी अपना रिजल्ट देख सकते हैं। शुक्रवार को बोर्ड की सचिव डॉ. नीता तिवारी ने बताया कि 29 जनवरी 2021 को प्रदेश के 29 शहरों में ईटीईटी प्रथम व द्वितीय की परीक्षा कराई गई थी।
उन्होंने बताया कि पूरी तैयारी के बाद शुक्रवार को परीक्षाफल जारी किया। बोर्ड की वेबसाइट ६६६.४‘४३ी३.ूङ्मे पर जारी कर दिया है। बोर्ड की सचिव नीता तिवारी ने बताया कि यूटीईटी प्रथम में 39309 व यूटीईटी द्वितीय में 39180 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इनमें से प्रथम में 10166 व द्वितीय में 7230 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं। इनका उत्तीर्ण प्रतिशत क्रमश : 25.86 व 18.45 रहा। उन्होंने बताया कि सभी अभ्यर्थियों का अंकपत्र व उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का प्रमाण पत्र डाक द्वारा उन्हें जल्द ही भेजा जाएगा।