WBJEE 2021: वेस्ट बेंगाल ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जाम परीक्षा 2021 (डब्ल्यूबीजेईई 2021) के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 30 मार्च यानी मंगलवार से बंद हो जाएगी। जिन अभ्यर्थियों ने डब्ल्यूबीजेईई 2021 के लिए अभी तक आवेदन नहीं किया वे 30 मार्च को शाम 6 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट wbjeeb.nic.in पर किए जा सकते हैं।
इससे पहले डब्ल्यूबीजेईई 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन डेट एक बार बढ़ चुकी है। पहले 23 मार्च 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवदेन करेक्शन विंडो 31 मार्च से खुलेगी।
डब्ल्यूबीजेईई 2021 का आयोजन 11 जुलाई को दो शिफट होगा। इसके एडमिट कार्ड 6 जुलाई तक जारी होंगी।