WBPSC Recruitment 2021: पश्चिम बंगाल में असिस्टेंट इंजीनियर के कई पदों पर निकली वैकेंसी, जल्दी करें आवेदन
WBPSC Recruitment 2021: पश्चिम बंगाल में असिस्टेंट इंजीनियर के कई पदों पर निकली वैकेंसी, जल्दी करें आवेदन
पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग (WBPSC) ने असिस्टेंट इंजीनियर इलेक्ट्रिकल के 34 पदों पर आवेदन मंगवाए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट wbpsc.gov.in पर विजिट कर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 1 फरवरी 2021 है।
पद का नाम और संख्या-
असिस्टेंट इंजीनियर इलेक्ट्रिकल
पद- 34
योग्यता–
मान्यता प्राप्त संस्थान/यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए।
चयन प्रक्रिया-
– योग्य उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
– आयोग इंटरव्यू में शामिल होने के लिए शैक्षणिक योग्यता में मानकों को ऊंचा कर सकता है।
– चयन प्रक्रिया से संबंधित जानकारी समय-समय पर आयोग अपनी वेबसाइट पर देता रहेगा।
– उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट देखें।
आवेदन प्रक्रिया-
– उम्मीदवार को उपरोक्त पद पर आवेदन करने के लिए सबसे पहले विभाग की वेबसाइटwbpsc.gov.in पर लॉगिन करना होगा।
– क्लिक करते ही करंट एडवरटाइजमेंट का पेज खुलेगा।
– इसमें एडवरटाइजमेंट नंबर 21/2020 पर क्लिक करें और पद के लिए अपनी संबंधित योग्ताओं को जांच लें।
– इसके बाद उम्मीदवार को आवेदन करने के लिए इनरॉल योरसेल्फ ऑप्सन को क्लिक करना होगा।
– क्लिक करते ही एक फार्म खुलेगा, जिसमें उम्मीदवारों को मांगी गई जानाकरियां भरनी होंगी।
– इससे एक इनरॉलमेंट नंबर जेनरेट होगा। जिसके जरिए आवेदन पत्र प्राप्त करने के लिए लॉगइन किया जा सकता है।
– आवेदन पत्र को भरने के बाद शुल्क भुगतान के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनो का विकल्प आएगा।
– ऑनलाइन शुल्क भुगतान डेबिट/क्रडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिये तुरंत कर सकते हैं।
– ऑफलाइन शुल्क का विकल्प चुनने पर बैंक चालान का लिंक आएगा जिसे भरकर यूबीआई बैंक की किसी भी शाखा में जमा करा सकते हैं।
– आवेदन पत्र को भरने के बाद उसे सबमिट कर दें।
– आवेदन शुल्क के भुगतान के बगैर आवेदन भरा हुआ नहीं माना जाएगा।
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन पढ़ लें।